5 Dariya News

अधिकारियों व पंचायत प्रधानों समेत विकास समितियों की लेटलतीफी विकास पर भारी

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 30-Jan-2013

अधिकारियों व पंचायत प्रधानों समेत विकास समितियों की लेटलतीफी कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के विकास पर भारी पड़ी है। लोकसभा सांसद द्वारा जारी निधि खर्च न होने से कांगड़ा के दर्जनों प्रोजेक्टों पर तलवार लटक गई है। ब्यूरोक्रेसी और पंचायती राज प्रतिनिधियों पर सांसद राजन सुशांत काफी तल्ख दिखे। इससे करीबन दो करोड़ के ऐसे विकास कार्यों पर विराम लग गया है, जो गली और मोहल्लों की सहूलियतों से जुड़े हैं। इनमें कहीं पार्किंग, रास्ते, महिला मंडल भवन और बच्चों के लिए पार्क आदि शामिल हैं। हालांकि कई मामलों में भूमि की उपलब्धता और जमीनी विवाद के कारण राशि खर्च नहीं हो सकी है लेकिन कहीं पंचायतों ने अपने स्तर पर सांसद निधि का पैसा कथित तौर पर दबाकर रखा है। पैसा वापस हो जाने से अब यह आवंटित राशि दूसरे कार्यों पर खर्च की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक सांसद निधि की मुख्य मदों में नगरोटा सूरियां में 5.25 लाख से प्रस्तावित पार्क और 11 लाख से एक पार्किंग का बजट सांसद ने वापस मांग लिया है। सांसद राजन सुशांत ने संबंधित बीडीओ को तुरंत च्क जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। यह स्वीकृत राशि पिछले दो साल से लंबित है। वहीं, सुलह में भीखाशाह मंदिर के लिए आवंटित दो लाख भी वापस करना होगा। सांसद ने यहां ज्योतिष कर्मकांड भवन को छह माह में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा सांसद निधि लौटानी होगी। जवाली में संपर्क मार्ग की टारिंग के लिए स्वीकृत 2 लाख भी लौटाने होंगे। बैजनाथ के कंडवाड़ी में सड़क का पैसा भी वापस मांगा गया है। भवारना के तहत बंदला में ओल्डएज कम्यूनिटी भवन पर भी तलवार लटक गई है। फतेहपुर से 34 लाख रुपए और वापस किया जाएगा। नगरोटा बगवां से भी कुछ राशि वापस मांगी गई है। सुशांत ने खंड विकास अधिकारियों से कार्यों को सुचारु रूप से कार्यान्वित करने के लिए वैकल्पिक सुझाव भी मांगे हैं।