5 Dariya News

बीएड के पूर्व छात्रों ने किया एसोसिएशन का गठन, कालेज की बेहतरी को देंगे सुझाव

5 दरिया न्यूज

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 29-Feb-2012

रतन प्रोफैशनल एजूकेशन कालेज मोहाली के माध्यम से बी.एड. की परीक्षा पास करने वाले पूर्व छात्रों ने आज कालेज की बेहतरी के लिए एकजुटता दिखाते हुए पूर्व छात्र एसोसिएशन का गठन किया। एसोसिएशन कालेज की बेहतरी के लिए अपने सुझाव देते हुए समय-समय पर कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।रतन प्रोफैशनल एजूकेशन कालेज परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस कालेज से वर्ष 2009-2010 व 2010-2011 के शिक्षा सत्र के दौरान बी.एड. की परीक्षा पास करने वाले दर्जनों विद्यार्थी एकत्र हुए। इन विद्यार्थियों से कई अध्यापन के क्षेत्र में सक्रिय हैं तो कई ने अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखी हुई है। कार्यक्रम के दौरान रतन प्रोफैशनल एजूकेशन कालेज एलूमनी एसोसिएशन का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से वर्ष 2009-10 बैच की वरूण कटियार को अध्यक्ष तथा 2010-11 बैच की पलक अग्रवाल को उपाध्यक्ष चुना गया।

इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पधारे इसी कालेज के पूर्व विद्यार्थी रहे पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के वकील मुकेश मित्तल ने कालेज प्रबंधन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों का भविष्य बेहतर बनाने के लिए यह जरूरी है कि उनके चरित्र निर्माण की तरफ ध्यान दिया जाए। कालेज के निदेशक सुंदर लाल अग्रवाल तथा प्रिंसीपल विभा मित्तल ने बताया कि कालेज के पुराने विद्यार्थियों को एकत्र करने के पीछे उनका उद्देश्य अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यरत उनके सुझावों को कालेज की बेहतरी के लिए इस्तेमाल किया जाए। इसके अलावा कालेज से परीक्षा पास करने के बाद अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य करने के बावजूद उन्हें एक ऐसा मंच प्रदान किया जाए जहां इक्कठे होकर वह न केवल अपनी पुरानी यादों को ताजा कर सकें बल्कि अपने जूनियर विद्यार्थियों का भी सही मार्ग दर्शन कर सकें।