5 Dariya News

कुठेड़ा के लोग आज भी सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधाओं से महरूम

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 25-Jan-2013

जिला कांगड़ा के फतेहपुर हलके के तहत पड़ता कुठेड़ा गांव, जो पौंग झील के बीच बने एक टापू पर बसा है, के लोगों को आज भी सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य आदि की सुविधाएं नहीं मिल पाईं। यहां के निवासी वर्षों से इन सुविधाओं के इंतजार में हैं। आज जब पूरा प्रदेश पूर्ण राज्यत्व दिवस मना रहा है तो इस गांव के लोगों के लिए इसका क्या महत्त्व होगा, जो वर्षों से सुविधाओं के लिए तरस रहा है। इस गांव में न तो बिजली है, न पीने का पानी, न कोई स्कूल है और न ही स्वास्थ्य केंद्र। इस गांव के लोग करीब चार-पांच किमी दूर धमेटा बाजार से अपनी जरूरतों का सामान लेने आते हैं और यहीं उनके बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं और इसके लिए उन्हें पौंग झील को अपनी पुरानी किश्तियों में भगवान भरोसे पार करना पड़ता है। फतेहपुर हलके के तहत पड़ती पंचायत बाड़ी के तहत पड़ते इस गांव में करीब 20 से 25 घर होंगे, जिनके करीब 80 से 90 मतदाता है और आबादी लगभग 150 तक है। यह गांव पौंग झील के बीच बसा है। यह जगह बीबीएमबी प्रशासन की होने की बजह से यहां आज तक विकास की लौ नहीं पहुंची। हालांकि पंचायत, विधानसभा व लोकसभा चुनावों के समय सरकार इनके वोट लेने के लिए कुठेड़ा गांव में पीरबाबा मंदिर में मतदान केंद्र स्थापित कर देती है, लेकिन वोट लेने के बाद इनके बारे में भूल जाती है। विकास के नाम पर इस गांव में मात्र एक हैंडपंप स्थापित किया है। जिससे यह लोग पीने का पानी भरते है। अनदेखी का शिकार यह गांव पौंगझील के टापू में बिना सुविधाओं के जी रहा है। इस गांव के लोग चाहते हैं कि प्रदेश सरकार उन्हें भी राज्य के लोगों की तरह सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी आदि की सुविधा दें।