5 Dariya News

पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संभालना मुय पहल होगी-सोहन सिंह ठण्डल

प्रसिद्ध राजनीतिक व सामाजिक शिशयतों की उपस्थिति में ठण्डल ने कैबिनैट मंत्री के रूप में पद संभाला

5 दरिया न्यूज

चण्डीगढ़ 12-Jun-2014

पंजाब सरकार राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संभालने के लिए प्रयत्नशील है और इसके लिए राज्य सरकार द्वारा मिलकर प्रयत्न किये जाएंगें। यह बात पजाब कैबिनैट में नए शामिल हुए मंत्री सोहन सिंह ठण्डल ने राजनीतिक, सामाजिक व आर्थिक क्षेत्र की प्रसिद्ध शिशयतों की उपस्थिति में आज पंजाब सिविल सचिवालय में जेल, पर्यटन, सांस्कृतिक व प्रिंटिग स्टेशनरी के रूप में पद संभालनते हुए कही।ठण्डल ने कहा कि  राज्य में पर्यटन के लिए संभावित सांस्कृतिक व विरासती स्थानों की संभाल करके इन्हें प्रसिद्ध सैलानी केन्द्र के रूप में स्थापित करना उनकी पहल होगी। उन्होंने कहा कि जेलों के ढांचे को सुधार कर इन्हें ओर बेहतर रहने के लिए बनाया जायेगा। इस अवसर पर संसद सदस्य स. पे्रेम सिह चंदू माजरा व स. शेर सिंह घुभाया, पूर्व मंत्री स. सरवण सिंह फिल्लौर, मु य संसदीय सचिव श्री प्रकाश चंद गर्ग व संत बलवीर सिंह घुन्नस, विधायक स. दर्शन सिंह शिवालिक, श्रीमती सीमा कुमारी और श्रीमती राजविन्द्र कौर, प्रमुख सचिव, जेल श्री संजय कुमार, सचिव, सांस्कृतिक मामले व पर्यटन श्रीमती राजी पी श्रीवास्तवा, सचिव, प्रिटिंग व स्टेशनरी श्री एस आर लदड़, आन्नदपुर साहिब फाऊंडेशन के सीईओ श्री कर्मजीत सरां, एडीजीपी (जेलें)श्री राजपाल मीना, निर्देशक, सांस्कृतिक मामले व पर्यटन श्री नवजोत पाल सिंह, कंट्रोलर, पिंरटिंग व स्टेशनरी और अतिरिक्त निदेशक, सूचना व लोक स पर्क विभाग,श्री गुरवरियाम सिंह, बीसी कमिशन के सदस्य श्री गुरमीत सिंह जोड़ा, शिरोमणि अकाली दल के मु य कार्यालय के सचिव श्री तारा सिंह व जत्थेदार श्री अमरीक सिंह मोहाली आदि उपस्थित थे।