5 Dariya News

विकास योजनाओं के लिए समीक्षा बैठक आयोजित

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 21-Jan-2013

मुख्य संसदीय सचिव, नीरज भारती ने योजना समिति की बैठक में ज्वाली विस से अगामी वित्त वर्ष में संचालित की जाने वाली विभिन्न विकास योजनाओं की प्राथमिक्ताओं को ज्वाली उपमण्डल स्तर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया, ताकि विकास योजनाओं के लिए धनराशि का प्रावधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी सरकार की रीढ़ होती है जिनके माध्यम से सरकार की कल्याणकारी नीतियां आम जनता तक पहुंचती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को प्रभावी ढंग से निचले स्तर तक कार्यन्वित करें ताकि इन योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्ग के लोगों को मिल सकें। भारती ने कहा कि ज्वाली विधान सभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाये जायेंगे। उन्होंने गा्रमीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल इत्यादि सभी बुनियादी सुविधाओं के सृजन पर विशेष बल दिया जायेगा ताकि आम आदमी को सभी सुविधाएं घर-द्वार पर मिल सके।उन्होंने कहा कि ज्वाली विस को मॉडल विधान सभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जायेगा। इस अवसर पर श्री भारती ने यहां आयोजित खुले दरबार में क्षेत्र के लोगों की लगभग 150 शिकायते सुनी जिनमें से अधिकांश का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को समाधान के लिए संबधित विभागों को प्रेषित किया गया।बैठक में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष श्री रण सिंह, एसडीएम ज्वाली श्री सुरेश जस्वाल, एसई सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य रघुवीर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।