5 Dariya News

प्रेस क्लब ने सजाई सुरों और ठहाकों की महफिल

डीसी सहित अधिकारी भी हुए कार्यक्रम में शामिल

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

ऊना 19-Jan-2013

प्लस पोलियो जागरूकता को समर्पित 20-20 क्रिकेट मैच के आयोजन के बाद शुक्रवार रात्रि स्थानीय माया होटल के सभागार में प्रेस क्लब , ऊना ने सुरों की महफिल सजाई जो पहाड़ी और गीतों से तो गुलजार हुई ही, साथ ही चुटकुलों और हास्यरस का ऐसा दौर चला कि हंसते-हंसते सब लोट -पोट हो गए। इस महफिल में डीसी संदीप कदम और एडीएम राकेश शर्मा सहित कई अधिकारी भी शामिल हुए और कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। डीसी संदीप कदम ने प्रेस क्लब के सदस्यों के आग्रह पर अपनी जिंदगी के कुछ मजेदार संस्मरण और अनुभूतियां सुनाकर महफिल की रौनक में चार चांद लगा दिए। उन्होंने ऐसे आयोजनों के लिए प्रेस क्लब की सराहना की । उन्होंने कहा संगीत न केवल हमें तनाव से मुक्ति देता है बल्कि हमारे बारे नई ऊर्जा का संचार भी करता है। उन्होंने जीवन में हास्यरस को भी जरूरी बताया और इसे जिंदगी का टॉनिक करार दिया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रेस क्लब भविष्य में भी ऐसे आयोजनों का सिलसिला जारी रखेगा। उन्होंने इसके लिए प्रेस क्लब को जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। महफिल की शुरूआत डीपीआरओ गुरमीत बेदी ने व्यंग्यबाणों और चुटकुलों से की और इस अंदाज में प्रस्तुतियां दी कि पूरी महफिल ठहाकों से गूंज उठी। इसके बाद प्रेस क्लब के सलाहकार राजेश शर्मा, प्रो. बंसल, एमपी वैद्य, ओपी धीमान और विशाल ने चुटकुलों के दौर को आगे बढ़ाया। राजीव भनोट ने जहां शेअरों - शायरी से माहौल को नया मोड़ दिया, वहीं उपनिदेशक शिक्षा सुशील पुंडीर ने प्लस पोलियो जागरूकता को समर्पित अपनी ताजा लिखी कविता सुनाकर दाद बटोरी। कार्यक्रम में मेहमान कलाकार रमेश कुमार भारद्वाज ने पंजाबी गीत सुनाकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का अंत भी गुरमीत बेदी ने चुटकुलों से किया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा ने डीसी संदीप कदम को प्रेस क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब , ऊना न केवल निष्पक्ष पत्रकारिता का ध्वजवाहक है बल्कि अपने सामाजिक सरोकारों के प्रति भी सजग है। महासचिव जितेन्द्र कंवर ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने व प्रेस क्लब को सहयोग देने के लिए डीसी संदीप कदम का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अधिकारियों के अलावा प्रेस क्लब के तमाम पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए।