5 Dariya News

ऊना जिला में 55,914 बच्चों को पिलाई गई दो बूंद जिंदगी की

डीसी संदीप कदम ने खुद की अभियान की मानीटिरिंग, झुग्गी -झोंपड़ी तक गए

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

ऊना 20-Jan-2013

ऊना जिला में पल्स पोलियो अभियान के पहले चरण में आज 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के 55 हजार से अधिक बच्चों को पल्स पोलियो प्रतिरक्षण दवा की दो बूंदे पिलाई गईं। डीसी संदीप कदम ने जिला अस्पताल में नन्हे-मुन्नों को पोलियो प्रतिरक्षण ड्राप्स पिलाकर इस अभियान का शुभारंभ किया । इस अवसर पर डा. आर.एस.डढवाल, डा. अनीता शर्मा, हिमोत्कर्ष अध्यक्ष कंवर हरि सिंह , रोटरी क्लब के अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा, एच.एन चिट्टू, बलजिंदर गोल्डी, एसके शर्मा, ठाकुर यशपाल, कर्ण सिंह मनकोटिया, एमके बस्सी , महेन्द्र वर्मा सहित रोटरी क्लब के अनेक सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित थे। बाद में डीसी संदीप कदम ने कुष्ठ आश्रम में हिमोत्कर्ष की जिला इकाई द्वारा लगाए गए पोलियो बूथ का भी शुभारंभ किया। इस अभियान की खास बात यह रही कि डीसी संदीप कदम ने स्वयं इस अभियान की मानीटिरिंग की और बस स्टैंड से लेकर प्रवासी मजदूरों की झुग्गी -झोंपड़ी तक जाकर बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षण खुराक पिलाया जाना सुनिश्चित किया। । औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिकों के बच्चों को भी पल्स पोलियो प्रतिरक्षण दवा की खुराक पिलाने के स्पैशल इंतजाम किए गए थे। डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा इस अभियान के तहत जिला में 364 बनाए गए थे जिनमें 346 बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में और 18 बूथ शहरी क्षेत्रों में लगे थे। इसके अलावा 22 मोबाइल बूथ भी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे थे। अंब ब्लाक में 98 बूथ, बंगाणा ब्लाक में 57 बूथ, गगरेट व हरोली ब्लाक 101- 101 बूथ और ऊना शहर में 7 बूथ स्थापित किए गए थे। जिला के तमाम बैरियरों पर भी विशेष बूथ लगाकर वाहनों में यात्रा कर रहे 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पल्स पोलियो प्रतिरक्षण दवा की दो बूंदे पिलाई गईं। जिला में 1456 कर्मचारियों ने इस कार्य को अंजाम दिया। अभियान का दूसरा चरण 24 फरवरी को होगा। डीसी ने इस अभियान मेंं जिला प्रशासन को सहयोग देने के लिए रोटरी क्लब , हिमोत्कर्ष संस्था व मीडिया कर्मियों सहित अन्य गैर सरकारी व पंचायती राज संस्थाओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि पोलियो मुक्त विश्व की परिकल्पना को साकार करने के लिए सामूहिक प्रयास व जनजागरूकता अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को जन भागीदारी और जन चेतना से ही सफल बनाया जा सकता है। ऊना के पुराने अस्पताल में इन्नर व्हील क्लब द्वारा पोलियो बूथ लगाया गया था जिसक शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्षा ममता कश्यप ने किया।