5 Dariya News

मैडिकल कालेजों में सुपर स्पैशिलिटी टीचिंग फैक्लिटी की कमी को पूरा किया जायेगा-अनिल जोशी

5 दरिया न्यूज

चण्डीगढ़ 09-Jun-2014

राज्य के लोगों को गुणात्मक एवं सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए सरकारी मैडिकल कालेजों में नए सुपर स्पैशिलिटी विभागों कॉर्डियोलोजी, न्यूरोलोजी, यूरोलोजी, न्यूरोसर्जरी को आरम्भ करने के लिए टीचिंग फैक्लिटी के पदों की रचना की गई है। यह जानकारी चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री श्री अनिल जोशी ने आज यहां जारी प्रैस ब्यान द्वारा दी।जोशी ने बताया कि विभाग द्वारा पहले जारी किये गये निर्देशों में मैडिकल टीचरों को सुपर स्पैशिलिटी कोर्सों के लिए स्पांसर करने कोई उपबन्ध नहीं था। उन्होंने कहा कि मैडिकल शिक्षा विभाग ने मैडिकल कालेजों में कार्य कर रहे सहायक प्रोफैसरों या पीसीएमएस डाक्टरों को देश में सरकारी या एडवांस मान्यता प्राप्त संस्थानों में डीएम/ एमसीएच कोर्स करने के लिए स्पांसर करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित विभाग द्वारा उन सहायक प्रोफैसरों को भी स्पांसर किया जायेगा जिनकी सेवा निवृति में कोर्स समाप्त होने की तिथि को कम से कम पन्द्रह वर्ष का समय शेष होगा। 

इसी प्रकार पीसीएमएस डाक्टरों में स्पांसर किये जाने वाले डाक्टरों का परखकाल समय पार हुआ होना चाहिए और उसकी सेवा निवृति में कोर्स समाप्त होने की तिथि को कम से कम पन्द्रह वर्ष शेष होने चाहिए। जोशी ने बताया कि मैडिकल शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग प्रत्येक वर्ष 31 दिसम्बर को आगामी तीन वर्षों के बाद खाली होने वाले पदों की सूची विभाग की बैवसाईट पर दर्शायेगा। इस अनुसार स्पांसर किये डाक्टरों द्वारा रलीव किये जाने की सूरत में कोर्स ज्वाईंन करने से पूर्व पंजाब सरकार की पन्द्रह वर्ष की सेवा करने का या अस्सी लाख रूपये अदा करने का बांड देना पड़ेगा।उन्होंने बताया कि इस कोर्स के लिए तीन वर्ष का समय डियूटी ट्रीट की जायेगी और इस दौरान समय समय पर मिलने वाले सभी भत्ते दिये जाएंगें। यह सब कु छ टीचिंग फैक्लिटी/ विशेषज्ञ डाक्टरों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए जनहित में यह फैसला लिया गया है जिससे राज्य के चिकित्सा कालेजों में सुपर स्पैशिलिटी टीचिंग फैक्लिटी की कमी को पूरा किया जा सकेगा ताकि लोगों को बेहतर और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। इसके  साथ मैडिकल कालेजों की आय भी बढ़ेगी।