5 Dariya News

नगरोटा सूरियां में खुलेगा डिग्री कॉलेज: नीरज भारती

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 18-Jan-2013

मुख्य संसदीय सचिव श्री नीरज भारती ने आज ज्वाली निर्वाचन क्षेत्र के गांव खैरियां, हडसर, प्लानथ, घाट-जरोट, अमरेला, वासा,नगरोटा सूरियां, कुठौली, सुखलाडा तथा बरयाल इत्यादि स्थानों का दौरा किया और विधान सभा चुनाव में भरपूर समर्थन देने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया तथा श्री नीरज भारती के पधारने पर उनका लोगों द्वारा गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया गया। नीरज भारती ने अपनी जनसभाओं में कहा कि ज्वाली क्षेत्र में विकास की गति को तेज करने के लिए भरसक प्रत्यन्न किए जायेंगे उन्होंने कहा कि वह ज्वाली निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं तथा इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रदेश सरकार से नई योजनाएं स्वीकृत करवाकर प्रभावी ढंग से कार्यन्वन किया जायेगा। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि नगरोटा सूरियां में डिग्री कॉलेज खोलने के लिए प्रदेश सरकार के साथ मामला उठाया जायेगा ताकि इस निर्वाचन क्षेत्र के बच्चों को अपने घरों के नजदीक उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने के अवसर प्राप्त होंगे। इसके अतिरिक्त नगरोटा सूरियां को तहसील का दर्जा देने के लिए भी प्रयास किए जायेंगे।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री वीरभ्रद सिंह के गतिशील नेतृत्व में प्रदेश में सरकार का गठन हुआ हैं और सरकार द्वारा प्रदेश में क्षेत्रवाद, जातिवाद इत्यादि की भ्रांतियों को दरकिनार करके सभी क्षेत्रों का सामान विकास सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि दलगत राजनिति से उपर उठकर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों में अपना सचनात्मक सहयोग दें।