5 Dariya News

राज्य वन निगम ने दर्ज की 112 करोड़ रुपये की बिक्री

5 दरिया न्यूज

शिमला 06-Jun-2014

हिमाचल प्रदेश राज्य वन निगम ने वर्ष 2012-13 के दौरान 112 करोड़ रुपये मूल्य की 81541 घनमीटर  लकड़ी का विक्रय किया, जबकि वर्ष 2012-13 के दौरान 105 करोड़ रुपये का विक्रय किया गया था। यह जानकारी राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने आज यहां निगम की मार्किटिंग विंग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। पठानिया ने कहा कि जनवरी, 2014 से मार्च 2014 तक गत वर्ष की तुलना में लकड़ी का विक्रय निर्धारित मूल्यों से औसतन 15 प्रतिशत अधिक किया गया। उन्होंने कहा कि निगम विक्री बढ़ाने के हर संभव प्रयास करेगा, ताकि निगम आय में वृद्धि हो सके। उपाध्यक्ष ने निगम के अधिकारियों को हिमकाष्ठ सेल डिपूओं की कार्य प्रणाली में सुधार लाने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक में निगम की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए उठाए जा रहे प्रयासों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि निगम की काष्ठ के क्रेताओं के साथ भी बैठक आयोजित की जाए, ताकि निगम के सुधार के लिए उनसे सुझाव लिए जा सके।बैठक में प्रबन्ध निदेशक राज्य वन विकास निगम श्री जे.एस. वालिया, कार्यकारी निदेशक श्री एस.के. शर्मा, निदेशक वित्त श्री बी.डी. सुयाल, निदेशक विधि श्री राकेश सूद, निदेशक विपणन श्री नागेश गुलेरिया, हिमकाष्ठ सेल डिपो के मण्डलीय प्रबन्धकों तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।