5 Dariya News

रमेश धवाला ही ज्वालामुखी भाजपा के कर्णधार होंगे

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

ज्वालामुखी 17-Jan-2013

चुनावी हार के कारणों पर मंथन के लिये ज्वालामुखी भाजपा की बैठक आज गीता भवन में पूर्व मंत्री रमेश धवाला की अध्यक्षता में सपंन्न हुई। बैठक में भाजपा संगठन की ओर से निश्चित संगठनात्मक चुनाव को लेकर चर्चा भी हुई। इसमें बूथ समिति के चुनाव से लेकर मंडल अध्यक्ष चुनाव तक विश्लेषण किया गया। विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद यह पहली बैठक थी। इसके चलते चुनाव की समीक्षा भी बैठक में बड़ा मुद्दा रही। कार्यकर्ताओं ने हार का ठीकरा स्थानीय मंडल से लेकर प्रदेश इकाई के जिम्मे मढ़ा। कहा कि हार के कई कारणों में निवर्तमान प्रदेश सरकार की ओर से ज्वालामुखी की अनदेखी, भीतरघात व चुनावी कुप्रबंधन भी शामिल रहे। बैठक में इस विषय पर विशेष चर्चा की गई कि आने वाले समय में भाजपा मजबूती के साथ खड़ी होगी। रमेश धवाला ही ज्वालामुखी भाजपा के कर्णधार होंगे। बैठक में कार्यकर्ता जहां अपनी बात करते हुए भावुक हो रहे थे, वहीं कुछ संगठन की निष्क्रियता की चर्चा करते रहे।बैठक में जब रमेश धवाला ने मंच संभाला तो उन्होंने जनादेश को स्वीकार करते हुए कहा कि चुनाव में हुई गलतियों को भुलाकर सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन की मजबूती के लिए काम करें। इससे पुन: भाजपा मजबूती के साथ उभरेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को चेताया कि एक-दूसरे पर छींटाकशी न करें। संगठनहित में काम करें। इस मौके पर मान चंद राणा, नंदीश्वर शर्मा, विमल चौधरी, गया प्रसाद पाधा, ज्योतिशंकर, सुनील बंसल, चमन पुंडीर, जोगिंद्र प्रकाश, आरती दत्त, अतुल चौधरी, सुमेश चौधरी, सीता राम, स्वर्णा देवी, श्यामदुलारी, जिला परिषद अध्यक्ष श्रेष्ठा कौंडल और युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक पाधा मौजूद रहे।