5 Dariya News

बोर्ड परीक्षा देने वाले स्कूली छात्रों को इस बार रोल नंबर के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 17-Jan-2013

बोर्ड परीक्षा देने वाले स्कूली छात्रों को इस बार रोल नंबर के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने लाखों छात्रों को आसान सुविधा मुहैया करवाने के लिए रोल नंबर स्लिप में कई नई सुविधाएं जोड़कर ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसे इसी सत्र से लागू किया जाएगा, जिससे प्रदेश के लाखों छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। रोल नंबर ही नहीं उस छात्र ने जो विषय परीक्षा देने के लिए अपने स्कूली फार्म में भरे होंगे, वह भी उस स्लिप पर उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा गड़बड़ करने वाले छात्रों को काबू करने के लिए भी संबंधित छात्र के परीक्षा फार्म भरने के समय किए गए हस्ताक्षर भी फोटो के साथ दिए जाएंगे। हर छात्र का यह डाटा ऑनलाइन होगा, जिससे न केवल छात्रों को सुविधा होगी, बल्कि परीक्षाओं में धांधली करने वालों पर भी शिकंजा कस जाएगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के लाखों छात्रों को राहत प्रदान करने के लिए अब रोल नंबर स्लिप को भी हाईटेक बना दिया है। बोर्ड ने रोल नंबर स्लिपों को न केवल ऑनलाइन किया है, बल्कि छात्रों को उसमें ही डेट शीट भी मिल जाएगी। इसमें बोर्ड ने मात्र वही विषय दर्शाए होंगे जो छात्र ने अपने परीक्षा फार्म में भरे होंगे। इसके अलावा परीक्षा केंद्र, पेपर की डेट, टाइम, छात्र का फोटोग्राफ और असली हस्ताक्षर भी रोल नंबर स्लिप पर दर्शाए जाएंगे, जिससे छात्रों को तो आसानी होगी ही लेकिन परीक्षाओं में गड़बड़ करने की संभावनाएं भी समाप्त हो जाएंगी। शिक्षा बोर्ड में हुई गड़बड़ियों के बाद बोर्ड प्रशासन ने पूरे सिस्टम को हाईटेक करते हुए सारी प्रक्रिया को कम्प्यूटराइज्ड कर दिया है, जिससे भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो सके। उधर, प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव अश्विनी चौधरी ने रोल नंबर स्लिप को ऑनलाइन करने और छात्रों को नई सुविधाएं देने की पुष्टि की है। श्री चौधरी का कहना है कि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो और छात्रों को ऑनलाइन रोल नंबर मिल सकें, इसके लिए शिक्षा बोर्ड ने आधुनिक सुविधा वाली रोल नंबर स्लिप तैयार करवाने की प्रर्क्रिया शुरू कर दी है, जिससे प्रदेश के लाखों छात्रों को सुविधा मिल सके।