5 Dariya News

अब छात्रों को फ्री किताबें पास होने से पहले ही मिल जाएंगी

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 17-Jan-2013

अब छात्रों को फ्री किताबें पास होने से पहले ही मिल जाएंगी। 2013-14 सत्र के लिए किताबें दिए जाने के लिए शिक्षा विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है। सूचना के अनुसार फरवरी माह के पहले सप्ताह में ही छात्रों को अगली क्लास की पुस्तकें प्रदान कर दी जाएंगी, लेकिन इस बार स्कूलों को सीधे डिपुओं से किताबें उठाना महंगा पड़ सकता है। शिक्षा विभाग ने इस बाबत स्कूलों को कड़े निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही बुक डिपुओं को भी बिना लेटर के किताबें न दिए जाने के फरमान दिए गए हैं। इससे पूर्व स्कूल सीधे डिपुओं में पंहुच कर डिमांड के अनुसार किताबें उठा लेते थे, लेकिन इस वर्ष विभाग ने तीखे तेवर अपनाते हुए सभी स्कूलों को शिक्षा विभाग में डिमांड भेजने के साथ ही अथारिटी लेटर लेने के लिए उपनिदेशक कार्यालय आना होगा। इसके बाद ही स्कूलों को डिपुओंं से किताबें ले जाने की परमिशन प्रदान की जाएगी। ऐसा न करने वाले स्कूलों की शिक्षा विभाग क्लास भी लगा सकता है। शिक्षा विभाग द्वारा छठी से दसवीं कक्षा तक के एससी, एसटी, ओबीसी व जनरल आईआरडीपी के छात्रों को सभी किताबें मुफ्त में ही प्रदान की जाती हंै। उक्त किताबें छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश से पहले ही प्रदान कर दी जाएंगी। इसके लिए विभाग ने स्कूलों को डिमांड देने के निर्देश जारी कर दिए हैं। फरवरी के पहले सप्ताह में ही किताबें छात्रों के हाथ में पंहुच जाएंगी, लेकिन विभागीय निर्देशों के अनुसार स्कूलों को पहले विभाग से लेटर लेना होगा, तभी डिपुओं में जाकर किताबें ले सकेंगें। डिपुओंं को भी बिना लेटर के किताबें देने पर मनाही ठोंकी गई है। उधर शिक्षा उपनिदेशक भजन सिंह का कहना है कि नए सत्र के लिए किताबें फरवरी में ही बांट दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि स्कूलों को सीधे डिपुओं में किताबें न लिए जाने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही डिपुओं को भी मनाही की गई है। बहरहाल अब अगली क्लास में पहुंचने से पहले ही छात्र किताबें पढ़ सकेंगे।