5 Dariya News

कांगड़ा के स्कूलों में अब जल्द ही शौचालयों की व्यवस्था की जाएगी

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 16-Jan-2013

जिला कांगड़ा के स्कूलों में अब जल्द ही शौचालयों की व्यवस्था की जाएगी। कांगड़ा के 410 स्कूलों के दिन जल्दी ही फिरने वाले हैं। निर्मल हिमाचल योजना के तहत अब जिला के सभी स्कूलों में शौचालय बनाए जाएंगे। उक्त योजना के तहत डीआरडीए द्वारा स्कूलों को बजट प्रदान किया जाएगा। इतना ही नहीं, स्कूल अब अपनी सहूलियत के हिसाब से स्कूलों में टायलट का निर्माण करवा सकते हैं। एक स्कूल में जितने शौचालय की आवश्यकता होगी, उतने ही शौचालय के लिए डीआरडीए द्वारा बजट प्रदान कर दिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार उक्त योजना को अमलीज़ामा पहनाने के लिए डीआरडीए व शिक्षा विभाग ने ज़मीनी स्तर पर कार्य शुरू कर दिया है। योजना को सफल बनाए जाने के लिए शिक्षा विभाग ने जिला के सारे स्कूलों को शौचालय की आवश्यकता के लिए आवेदन करने के लिए निर्देश दे दिए हैं। विभागीय आदेशों के अनुसार स्कूलों को स्कूल का नाम, छात्र-छात्राओं की संख्या, ब्वायज-गर्ल्ज के लिए कितने टायलट चाहिएं, इसके अलावा स्कूलों के पास मौजूदा समय में शौचालय की संख्या, स्टाफ आदि के लिए अलग कितने हैं और कितने की आवश्यकता है आदि सभी जानकारियां देनी होंगी। इसके साथ ही स्कूलों में टायलट का कार्य अधर में लटका हुआ है, तो उसका कारण भी विभाग को देना होगा। टायलट के बनने के बाद भी उसे शुरू न किए जाने के कारण भी विभाग को डीआरडीए को बताना होगा। उधर, शिक्षा उप-निदेशक भजन सिंह का कहना है कि कांगड़ा के सभी स्कूलों में डीआरडीए की ओर से चलाई जाने वाली निर्मल हिमाचल योजना के तहत शौचालय बनेंगे। उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों को जल्द से जल्द शौचालय की आवश्यकता है, वे जल्द ही आवेदन करें। बहरहाल अब कांगड़ा के स्कूलों को अब जल्द ही शौचालय की सुविधा हासिल होगी। जल्द ही स्कूलों में सुविधानुसार शौचालय बनाए जाएंगे।