5 Dariya News

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना का मुद्दा फिर से गरमाने लगा

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 14-Jan-2013

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना का मुद्दा फिर से गरमाने लगा है। धर्मशाला के बाशिंदों ने हिप्र सीयू को देहरा में खोलने का कड़ा विरोध किया है। पिछले पांच वर्षों से धर्मशाला में सीयू की लड़ाई लड़ रहे समाज सेवी संगठनों ने प्रदेश सरकार से केंद्रीय विवि को धर्मशाला में ही स्थापित करने की मांग की है। समाज सेवी अतुल भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार से स्वीकृत केंद्रीय विवि का नाम दस्तावेजों पर भी हिप्र सीयू धर्मशाला है। इसलिए इसे देहरा में शिफ्ट करना कतई भी बर्दाश्त नहीं होगा। भारद्वाज ने कहा कि शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने धर्मशाला में विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय विवि को धर्मशाला में ही स्थापित करने का वायदा किया था। आज समय आ गया है कि वह धर्मशाला के बाशिंदों के हितों की रक्षा के लिए जल्द से जल्द धर्मशाला के चोहला में चिन्हित भूमि पर सीयू के भवन का निर्माण कार्य शुरू करवाएं। गौरतलब है कि शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने मंत्री पद संभालने के बाद धर्मशाला में आयोजित प्रेस वार्ता में सीयू के शाहपुर में चल रहे अस्थाई कैंपस को भी धर्मशाला में शिफ्ट करने की बात कही थी। अतुल ने कहा कि पूर्व में प्रदेश भाजपा सरकार ने केंद्रीय विवि के नाम पर धर्मशाला और देहरा को बांटने की कोशिश की थी। इस पर यहां की जनता ने विधानसभा चुनावों में भाजपा को दो टूक जवाब दे दिया। उन्होंने कहा कि सीयू के नाम पर राजनीति हरगिज बर्दाश्त नहीं होगी। चार वर्षों लटका है सीयू का काम 400 करोड़ की लागत से धर्मशाला में स्थापित होने वाले हिप्र केंद्रीय विवि को केंद्र सरकार ने वर्ष 2009 में मंजूरी दी थी। इसके चलते धर्मशाला के टाउ (चोहला) में जिला प्रशासन ने सीयू के लिए 62.54 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध करवाई है। लेकिन खेद का विषय है कि चार वर्षों से सीयू के भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। शीतकालीन प्रवास पर हो शिलान्यास व्यापार मंडल धर्मशाला के प्रधान रविकांत सोनू, महासचिव नरेंद्र जंवाल, कोषाध्यक्ष रविंद्र गुप्ता, अशोक शर्मा, सुनील शर्मा, विकास, राहुल शर्मा तथा आशुतोष ने कहा कि धर्मशाला की जनता को मुख्यमंत्री से पूर्ण उम्मीद है कि वह अपने शीतकालीन सत्र के दौरान धर्मशाला में ही केंद्रीय विवि का शिलान्यास करेंगे। व्यापार मंडल ने स्थानीय विधायक एवं शहरी विकास मंत्री से सुधीर शर्मा से चुनावी वायदे को पूरा करने की मांग की है।