5 Dariya News

श्रद्घालुओं के श्रद्घाभाव में मौसम रूकावट नहीं डाल पायेगा

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

ज्वालामुखी 13-Jan-2013

ज्वालामुखी में अगली बरसात हो गरमी का मौसम मंदिर में आने वाले श्रद्घालुओं के श्रद्घाभाव में मौसम रूकावट नहीं डाल पायेगा। चूंकि अब बस अड्डे से लेकर मंदिर तक शैडनुमा छत मुहैया होने जा रही है। इसके लिये बाकायदा इन दिनों युद्ध स्तर पर काम चला है। मंदिर प्रशासन का दावा है कि यह काम जल्द ही पूरा हो जायेगा। देहरा के एस डी एम एस के पराशर ने बताया कि पूरी कोशिश है कि काम निर्धारित समयवधि में पूरा हो। उन्होंने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही प्रसिद्घ उद्योगपति बी के मोदी की ओर से मंदिर परिसर में जो शैड बनवाया गया उस पर करीब पच्चास लाख रूपये की लागत आयी है। इसी तरह अब मंदर मार्ग पर भी व्यवस्था होगी। कांगडा के जिलाधीश सी पाल रासू ने बताया कि इस कैनोपी शैड के बनने से हर किसी को फायदा होगा। व हर मौसम में मार्ग पर लोग निर्बाध रूप से चल सकेंगे। लिहाजा स्थानीय लोगों व दुकानदारों को भी इसमें सहयोग देना होगा। आरंभिक अनुमानों के मुताबिक इस पर करीब एक करोड़ रूपये का खर्च होगा। बताया जाता है कि इस शैड पर प्लास्टिक की चादर लगेगी। जिससे मंदिर मार्ग में रोशनी की भी पूरी व्यवस्था रहेगी। लेकिन सबसे अधिक फायदा बाहर से आने वाले श्रद्घालुओं को होगा। चूंकि आम तौर पर बरसात के मौसम में बारिश होने की सूरत में यह लोग मंदिर मार्ग तक नहीं पहुंच पाते थे। यही हाल गर्मियों में होता था। जब लोग गर्मी की तपिश की वजह से नहीं चल पाते थे। कई लोग तो अपनी मन्नत पूरी होने की वजह से नंगे पांव मंिदर तक जाते हैं। मंदिर मार्ग पर पेयजल न मिल पाने के कारण तपती धूप में यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, मंदिर मार्ग पर लगे कुलरों से ठड़ा पानी तो मिलना तो दूर सादा पानी भी लोगों को नहीं मिल पाता है। ज्वालामुखी में हर साल अपने परिवार के साथ दर्शनों को आ रहे लुधियाणा के रमेश चन्द सरकार के इस कदम को सराहनीय तो मानते हैं कि लेकिन चाहते हैं कि मंदिर मार्ग पर सरकार को दूसरी मलभूत सूविधाओं के विस्तार की ओर भी ध्यान देना चाहिये। मसलन शौचालय व स्नानागार का पूरे मंदिर मार्ग में नितांत अभाव है। बकौल उनके मंदिर मार्ग थोडा लंबा है। व आने जाने वाले लोगों को दिक्कत रहती है। लिहाजा मंदिर प्रशासन को पूरे मार्ग की साफ सफाई के भी बेहतर इंतजाम करने चाहिये। इस मामले पर कांगडा के जिलाधीश सी पाल रासू मानते हैं कि विकास कभी न रूकने वाली प्रक्रिया है। लिहाजा सुधार में जो भी कदम उठाने आवशयक होगें वह उठाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिये मंदिर प्रशासन जल्द ही डी प् आर तैयार करेगा।