5 Dariya News

प्रदेश के छात्रों को कंपार्टमेंट फार्म भरे जाने की तिथि आगे खिसका कर 20 जनवरी कर दी

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 12-Jan-2013

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के छात्रों को कंपार्टमेंट फार्म भरे जाने की तिथि आगे खिसका कर 20 जनवरी कर दी है, लेकिन छात्रों को इसके लिए एक हजार रुपए विलंब शुल्क भी चुकाना होगा। इसके चलते प्रदेश के दसवीं व जमा दो के छात्रों को महंगी राहत बोर्ड ने प्रदान की है। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2013 में संचालित होने वाली परीक्षा के लिए कंपार्टमेंट वाले छात्रों को परीक्षा फार्म भरे जाने के लिए मौका दिया है। मिली सूचना के अनुसार बोर्ड द्वारा 31 दिसंबर तक कंपार्टमेंट के पेपर भरे जाने की तिथि दसवीं व जमा दो के छात्रों के लिए प्रदान की गई थी, लेकिन उक्त निर्धारित तिथि तक प्रदेश के हजारों छात्र अभी तक आवेदन नहीं कर पाए थे। खबर की पुष्टि करते हुए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव अश्वनी कुमार चौधरी ने बताया कि मार्च, 2013 में संचालित की जाने वाली मैट्रिक व जमा दो कक्षा के कंपार्टमेंट परीक्षार्थियों के परीक्षा प्रवेश पत्रों को बोर्ड में पहुंचने की निर्धारित तिथि 31 दिसंबर से 20 जनवरी तक बढ़ा दी गई है।