5 Dariya News

डॉ. संजीव बालियान ने हॉर्टी संगम का भ्रमण किया

5 दरिया न्यूज

नई दिल्ली 04-Jun-2014

केन्द्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने आज राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (एनएचबी) द्वारा आयोजित प्रदर्शनी और किसान संगम- हॉर्टी संगम- का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत भी की। हॉर्टी संगम में विभिन्न राज्यों के 150 से भी ज्यादा किसानों ने स्टॉल लगाए है। एनएचबी, किसानों को फलों-सब्जियों औऱ मसालों के उत्पादन, प्रसंस्करण, विपणन में सहायता देता है। इसके अलावा बागवानी से संबंधित मसलो पर किसानों ने विशेषज्ञों से बातचीत की।इस प्रदर्शनी और बिक्री कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किसानों को कोई शुल्क नहीं देना होता है। इसमें होने वाले सत्र में किसानों का विशेषज्ञों, कारोबारियों और ग्राहकों से सीधा संपर्क होता है। इस दौरान किसान भी अपना अनुभव बांट सकते हैं।हॉर्टी संगम के दौरान कई स्टॉलों पर आम, अनान्नास और लीची बिक रहे हैं। तीन दिन यह प्रदर्शनी कल संपन्न हो जाएगी।