5 Dariya News

हिमाचल में खोली जाएंगी जेनेरिक दवाओं की दुकानें : कौल सिंह ठाकुर

5 दरिया न्यूज

शिमला 03-Jun-2014

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में स्थित दो चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालयों में जेनेरिक दवाओं की दुकानें खोलने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार प्रयोग के तौर पर ये दुकानें खोलेगी। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, "शुरुआत में शिमला स्थित इंदिरा गांधी चिकित्सा विज्ञान संस्थान एवं अस्पताल में तथा टांडा में स्थित राजेंद्र प्रसाद चिकित्सा विज्ञान संस्थान में जेनेरिक दवाओं की दुकानें खोली जाएंगी। बाद में धीरे-धीरे सभी क्षेत्रीय अस्पतालों में भी इन्हें शुरू किया जाएगा।"

राज्य में लागू राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए कौल सिंह ने कहा कि राज्य के सभी स्वास्थ्य संस्थानों को चरणबद्ध तरीके से कम्प्यूटरीकृत किया जाएगा।राज्य सरकार ने सरकारी अस्पतालों एवं चिकित्सालयों में नियुक्त चिकित्सकों के लिए चिन्हित 191 औषधियों की जेनेरिक दवाओं को ही रेफर करने पर अनिवार्यता लगा दी है। यह अनिवार्यता पिछले वर्ष एक दिसंबर से लागू कर दी गई है।राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण औषधियों एवं कई औषधियों के मिश्रण से बनने वाली 314 दवाओं की एक सूची तैयार की है, जिससे मरीजों को 430 जेनेरिक दवाएं रेफर की जा सकती हैं।