5 Dariya News

बेरोजगारों को ठगने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

कांगड़ा 12-Jan-2013

कांगड़ा पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन यूनिट (एसआईयू) ने सरकारी नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों को ठगने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसआईयू ने आरोपी से बैंक की रसीदें और कुछ एग्रीमेंट भी बरामद किए हैं। इसकी पहचान सुशील कुमार निवासी बड़ोह जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक आरोपी व्यक्ति बेरोजगार युवाओं को कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक और भारतीय डाक विभाग समेत विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी देने के बहाने लाखों रुपए वसूलता था। इससे पूर्व भी यह व्यक्ति झूठे राजनीतिक रसूख का हवाला देकर कइयों से लाखों रुपए ऐंठ चुका है। इसकी पुलिस को कई दिनों से तलाश थी। शुक्रवार को एसआईयू के इंचार्ज संजीव वालिया ने अपनी टीम समेत धर्मशाला में आरोपी व्यक्ति की धरपकड़ को जाल बिछाया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी व्यक्ति धर्मशाला में एक युवक को सरकारी नौकरी देने के नाम पर कोर्ट परिसर में एग्रीमेंट बना रहा है। इस पर एसआईयू ने सुशील कुमार को धर्मशाला के कोर्ट परिसर में एग्रीमेंट बनाते हुए धर-दबोच लिया। वहीं छानबीन के दौरान पुलिस टीम को आरोपी से बैंक की कुछ रसीदें तथा एग्रीमेंट की प्रतियां भी मिली हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अपनी हिरासत में ले लिया है। उधर, एएसपी जी शिवा कुमार ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्ति को कोर्ट में पेश किया जाएगा।