5 Dariya News

मेहनती खिलाडिय़ों का भविष्य उज्जवल : गोबिंद कांडा

5 दरिया न्यूज

रानियां 03-Jun-2014

यहां के हॉकी खिलाडिय़ों ने अपनी मेहनत और गुरुजनों के आशीर्वाद से पूरी दुनिया में सिरसा का नाम रोशन किया है। विश्व में जब भी हॉकी खेल का जिक्र होता है, वह जीवननगर टीम के बिना पूरा नहीं होता। यहां के खिलाडिय़ों पर सभी को गर्व है। यह बात हरियाणा लोकहित पार्टी के नेता गोबिंद कांडा ने गांव भडोल्यांवाली में युवा स्पोट्र्स क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए उपस्थितजनों से कही। गोबिंद कांडा ने कहा कि आज के युग में पढ़ाई के साथ-साथ लगन, मेहनत और समर्पण से खेलों में भाग लेने वाले व बेहतरिन प्रदर्शन करने वाले युवाओं का भविष्य उज्जवल है। कांडा ने कहा कि भाई गोपाल कांडा के प्रयासों से सिरसा के अनेक गांवों में जिम और ग्रामीण स्टेडियम स्थापित हुए। उन्होंने कहा कि क्लब के सदस्यों ने जिस उत्साह से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है, उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। कांडा ने कहा कि 2 मई को विधायक गोपाल कांडा ने हलोपा का गठन किया था, जिसमें युवाओं और खिलाडिय़ों के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं को सम्मलित किया गया है। कांडा ने कहा कि भाई गोपाल की सोच है कि हरियाणा में भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैच हों, प्रदेश मेंं स्पोट्र्स सिटी स्थापित की जाए। युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए हिमाचल के बद्दी औद्योगिक क्षेत्र की तर्ज पर हरियाणा में भी विशेष सुविधाओं से युक्त औद्योगिक ज़ोन स्थापित किए जाएं। कांडा ने कहा कि हलोपा की सरकार आने पर खिलाडिय़ों सहित सभी वर्गों का सम्मान और लोकहित में काम होगा। कार्यक्रम में पहुंचने पर गोबिंद कांडा का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जगवंत सिंह, सूरत सैनी, पूर्व सरपंच जबर सिंह, अमन पाल सिंह, बनवारी लाल, जगरुप सिंह, विरेंद्र सिंह जोशन, बाबा गुरदेव सिंह, गुरभेज सिंह, कृष्ण चेयरमैन, तरसेम गोयल, मोती सैनी, महेंद्र सेठी, देवेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।