5 Dariya News

सभी कार्यालयों में महिला सैल बनाने जरूरी, अंधे मोड़ों पर वाहन चालकों की सुविधा के लिए शीशे लगेंगे: डीसी

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

ऊना 10-Jan-2013

जिला ऊना में चिन्हित किए गए ब्लाइंड स्पाट (अंधे मोड़ों) पर दुर्घटनाओं से बचाव व वाहन चालकों की सुविधा के लिए शीशे लगाए जायेंगे ताकि दूसरी दिशा से आने वाले वाहनों का अक्स उनमें देखा जा सके। यह जानकारी डीसी संदीप कदम ने आज यहां प्रशासन में कार्यकुशलता लाने के लिए आयोजित अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक में दी। उन्होंने अधिकारियों को ओवरलोडिंग के मामलों से सख्ती से निपटने और नो पार्किंग जोन में वाहनों के खड़े होने पर कड़ाई से पाबंदी लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि ऊना में सैनिक विश्राम गृह के बाहर बसें खड़ी करके सुचारू यातायात में व्यावधान डालने वालों का चालान किया जायेगा। डीसी ने अवैध खनन और पालीथीन के इस्तेमाल के मामलों पर कड़ा रूख अपनाते हुए अधिकारियों को इस बारे ठोस कार्रवाही अमल में लाने के निर्देश दिए। डीसी ने अधिकारियों से यह भी आह्वान किया कि वे अपने व अपने अधीनस्थ सभी कर्मचारियों के आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। डीसी संदीप कदम ने सभी विभागाध्यक्षों से अपने विभागों में रिक्त पड़े पदों की विस्तार से सूचना तुरंत उपायुक्त कार्यालय में उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए और विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने पर बल दिया ताकि इन योजनाओं से पात्र लोग लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को आरटीआई के तहत मांगी गई विभिन्न सूचनाएं निर्धारित समयवधि मं प्रदान करनी चाहिएं। उन्होंने आपदा प्रबंधन के तहत विभिन्न विभागों द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी भी हासिल की।