5 Dariya News

गणतन्त्र दिवस पर विकासात्मक झांकियां होगी विशेष आकर्षण : डीसी

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

ऊना 10-Jan-2013

जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह 26 जनवरी को प्रात: 11 बजे स्थानीय राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पारम्परिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, हिम उर्जा, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, पशु पालन, कृषि, बागवानी, आयुर्वेद विभाग व स्वां परियोजना की विकासात्मक झांकियां इस समारोह में विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगी। यह जानकारी उपायुक्त संदीप कदम ने आज बचत भवन में जि़ला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह के प्रबन्धों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आयोजित होने वाले मार्च पास्ट तथा परेड में जिला पुलिस, भारतीय रिजर्व बटालियन बनगढ़, होम गार्ड्स, एनसीसी तथा स्काऊट्स एवं गाईड के कैडेट्स भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त समारोह में स्थानीय महाविद्यालय तथा स्कूलों के बच्चे देशभक्ति व प्रदेश व देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने सम्बन्धित विभागों को कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम सीडी या कैसेट पर प्रस्तुत न करने के निर्देश देते हुए जीवन्त प्रस्तुतियों पर बल दिया। उन्होंने बताया कि समारोह में मुख्यातिथि विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए चयनित व्यक्तियों को भी सम्मानित करेंगे। उपायुक्त ने समस्त जिला अधिकरियों को निर्देश दिए कि वह समारोह में भाग लेने के लिए अपने-अपने कार्यालयों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।बैठक में एसपी रविन्द्र शर्मा, एडीएम राकेश शर्मा, एसडीएम ऊना नरेश ठाकुर व एसडीएम बंगाणा सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।