5 Dariya News

जनजातीय क्षेत्रों के विकास की निगरानी होगी : जुएल उरांव

5 दरिया न्यूज

नई दिल्ली 30-May-2014

जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने कहा कि कुछ प्रचलित कार्यक्रमों, जनजातीय लोगों के कल्याण और विकास के कार्यक्रमों तथा योजनाओं और जनजातीय क्षेत्रों के विकास पर सूचना तकनीक के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी, ताकि इन योजनाओं की स्थिति, खर्च एवं लाभार्थियों आदि की जानकारी को सार्वजनिक डोमेन पर उपलब्ध जाएगा और सभी की इस तक सुलभ पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद उरांव ने कहा कि भू-वैज्ञानिक सूचना प्रणाली की प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर जनजातीय भारत का विस्तृत ब्यौरा तैयार किया जाएगा। इस प्रणाली से सरकार को जनजातीय लोगों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों को लागू करने तथा नई योजनाओं में सहायता मिलेगी। 

उरांव ने कहा कि वह नियमित अंतराल पर जनजातीय मामलों के मंत्रालय के सचिवों तथा विभिन्न राज्यों के जनजातीय कल्याण विभागों के साथ बैठकें करेंगे, ताकि क्षेत्र और समुदाय की समस्याओं का प्रभावी समाधान किया जा सके।उन्होंने कहा कि वह जनजातीय क्षेत्र के लोकसभा सदस्यों और विधायकों से भी समय-समय पर मिलेंगे, जिससे उन्हें जनजातीय लोगों की स्थानीय समस्याओं की जानकारी मिलती रहे।