5 Dariya News

पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी को साल 2012 का इम्पैक्ट पर्सन ऑफ द ईयर अवॉर्ड

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ़ 22-Dec-2012

साल का वह समय आ गया है जब भारतीय मीडिया, मार्केटिंग और विज्ञापन उद्योग एक ऐसे व्यक्ति को चुनता है जो कि उद्योग पर सबसे असरदार प्रभाव डालता है और कारोबार के विभिन्न पहलुओं को बदलने की प्रक्रिया शुरू करता है और उसके विभिन्न कदमों से व्यापक प्रभाव पड़ता है। इन सब मानकों के अनुसार ही इस साल का इम्पैक्ट पर्सन ऑफ द ईयर (आईपीओवाई) अवॉर्ड के लिए भारत में टीवी का चेहरा बदलने वाली पंजाब से राज्यसभा सदस्य सांसद अंबिका सोनी को चुना गया है जो कि कुछ समय पहले तक भारत सरकार की सूचना एवं प्रसारण मंत्री भी थीं। आईपीओवाई अवॉर्ड्स के 8वें सत्र के अन्य प्रतिष्ठिति नामांकनों में मन जीत सिंह, सीईओ, मल्टी स्क्रीन मीडिया, पुनीत गोयनका, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजिज लिमिटेड, संजय गुप्ता, सीईओ, जागरण प्रकाशन लिमिटेड, विक्रम सुखीजा, सीईओ, मैक्सस वर्ल्डवाइड एवं विनीत जैन, प्रबंध निदेशक, बैनेट, कोलेमैन एंड कंपनी और ग्रुप के मुख्य रणनीतिकार, मार्केटिंग विजिनरी एवं संपादकीय वास्तुकार, शामिल हैं। इम्पैक्ट पर्सन ऑफ द ईयर अवॉर्ड अंबिका सोनी को भारत में टीवी के डिजिटलाइजेशन में बदलने की प्रक्रिया में असरदायक भूमिका के लिए दिया गया है और इसके साथ ही उन्होंने मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में लगातार काम करते हुए कई क्रांतिकारी शुरुआत की हैं। श्रीमति अंबिका सोनी ने इम्पैक्ट पर्सन ऑफ द ईयर अवॉर्ड को स्वीकार करते हुए कहा कि इस प्रतिष्ठित सम्मान को प्राप्त करना उनके लिए सम्मान की बात है और इस अवॉर्ड की सही जगह सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय हैं, जिसमें काम करते हुए यह सभी सफलताएं प्राप्त हुई लेकिन काम अभी भी पूरा नहीं हुआ है और उसे पूरा करने के लिए काफी कुछ करना बाकी है। इम्पैक्ट के प्रकाशक एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप के चेयरमैन एवं मुख्य संपादक अनुराग बत्तरा ने कहा कि इम्पैक्ट पर्सन ऑफ द ईयर आज मीडिया, विज्ञापन और मनोरंजन उद्योग में बड़े बदलाव लाने को परिभाषित करता है और हमारे तेजी से बदलते उद्योग में नेतृत्व को मान्यता देता है। इम्पैक्ट पर्सन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2012 इसी विचार और दर्शन को प्रतिबिंबित करता है। यह एक मुश्किल वर्ष रहा और श्रीमति अंबिका सोनी ने नेतृत्व प्रदान करते हुए उद्योग के विकास के लिए कई मोर्चों पर शानदार योगदान दिया। यह उद्योग एक ऐसा उद्योग है जिसके स्वास्थ्य में सुधार से देश के स्वास्थ्य में भी सुधार होगा। कलर्स, एक प्रमुख मनोरंजन चैनल, वायकॉम18 ग्रुप का उपक्रम, इम्पैक्ट पर्सन ऑफ द ईयर 2012 के साथ संबद्ध है। इस अवसर पर कलर्स के सीईओ राज नायक ने कहा कि इम्पैक्ट पर्सन ऑफ द ईयर सिर्फ एक इम्पैक्ट और एक्सचेंज4मीडिया अवॉर्ड ही नहीं है बल्कि यह उद्योग का मानक बन चुका है और हमें इसके साथ सहभागिता करने पर गर्व है। इस साल इसे प्राप्त करने वाली श्रीमति अंबिका सोनी पहली राजनीतिक नेता और पहली महिला भी हैं। उद्योग को उनके योगदान को देखते हुए उन्हें यह सम्मान दिया गया है, क्योंकि उन्होंने वास्तव में एक बदलावकारी भूमिका अदा की है।