5 Dariya News

हैंडबाल में हिमाचली लड़कियां बनीं राष्ट्रीय चैंपियन

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

ऊना 01-Jan-2013

स्थानीय इंदिरा स्टेडियम में आयोजित अंडर-17 छात्राओं की अठावनवीं राष्ट्रीय स्कूली खेल हैंडबाल प्रतियोगिता आज संपन्न हो गई। प्रतियोगिता के रोमांचकारी फाईनल मुकाबले में हिमाचल की टीम ने पंजाब को 15-12 से हराकर राष्ट्रीय चैंपियनशिप अपने नाम की। पंजाब की टीम उपविजेता रही और उसे रजत पदक हासिल हुआ जबकि चंडीगढ़ की टीम ने हरियाणा को हराकर कांस्य पदक हासिल किया। पांच दिन तक चली इस प्रतियोगिता में देश के 20 राज्यों - हिमाचल,पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, नवोदय विद्यालय संगठन, विद्या भारती संगठन, तमिलनाडू, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, चंड़ीगढ़ व छत्तीसगढ़ राज्यों की अढ़ाई सौ से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। डीसी संदीप कदम ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत की और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। सीजेएम ऊना राजेश तोमर ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर अपने संबोधन में संदीप कदम ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दे रही है और सरकार द्वारा प्रदेश में खेलों की आधारभूत सरंचना सुदृढ़ किए जाने से हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में अपनी प्रतिभा के झंड़े गाढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से राष्ट्रीय व भावनात्मक एकता की डोर सुदृढ़ होती है और खिलाड़ियों को एक- दूसरे की संस्कृति समझने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि खेलें जीवन में प्रतिस्पर्धा व अनुशासन की भावना मजबूत करती हैं। डीसी ने कहा कि लड़कियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और खेल प्रतियोगिताओं में वे भी नए शिखर छूकर प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ऊना जिला ने प्रदेश व देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए हैं और यह जिला खेलों की नर्सरी के रूप में जाना जाने लगा है। डीसी ने कहा कि ऊना के इंदिरा स्टेडियम में छात्राओं की अठावनवीं राष्ट्रीय स्कूली खेल हैंडबाल प्रतियोगिता आयोजित होने से यहां खेलों के प्रति नई प्रतिभाओं की दिलचस्पी और बढ़ेगी। इस अवसर पर सहायक निदेशक खेल अनंत राम, जिला युवाएं व खेल अधिकारी एमपी वैद्य, शिक्षा विभाग के दोनों उपनिदेशक रमेश विद्यार्थी व सुशील पुंडीर, नगर परिषद के उपाध्यक्ष अमरजोत सिंह बेदी, सतपाल कालिया, प्र्रदेश हैंडबाल एसोसिएशन के महासचिव नंद किशोर शर्मा, जिला ओलंपिक संघ के महासचिव राजेश शर्मा, जिला हैंडबाल संघ के महासचिव प्रवीण दुबे , ऊना के एडीपीओ अनिल शर्मा व रमन सहोड़ सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।