5 Dariya News

कांग्रेस हाइकमान सोनिया गांधी ने वीरभद्र सिंह को प्रदेश का मुख्यमंत्री घोषित किया

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

शिमला 22-Dec-2012

कांग्रेस हाइकमान सोनिया गांधी ने अंतत: वीरभद्र सिंह के नाम पर मुहर लगाते हुए उन्हें प्रदेश का मुख्यमंत्री घोषित कर दिया है। इससे पहले हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विपक्षी लांज में नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों की बैठक राष्ट्रीय महासचिव जनार्दन द्विवेदी और दिल्ली की सीएम शीला दीक्षित और प्रदेश पार्टी मामलों के प्रभारी वीरेंद्र चौधरी की उपस्थिति में हुई। सबसे पहले पार्टी की परंपराओं के अनुसार वीरभद्र सिंह ने प्रस्ताव पेश किया कि कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए पार्टी हाइकमान को अधिकृत किया जाए। इसका समर्थन विद्या स्टोक्स और कौल सिंह ने किया। इसके बाद अलग से ३४ विधायकों की राय जानी गई। सूत्रों के मुताबिक ३१ से भी ज्यादा विधायकों ने वीरभद्र सिंह के समर्थन में मोहर लगाई, जबकि अन्य विधायकों ने पार्टी हाइकमान की राय पर चलने की बात कही। सारे मामले की सूचना फैक्स द्वारा सोनिया गांधी को दे दी गई। देर शाम १०.२० बजे जनार्दन द्विवेदी ने विपक्षी लांज से बाहर आकर मीडिया को बताया कि वीरभद्र सिंह को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन लिया गया है और वही प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे। इस पर वीरभद्र सिंह के वहां मौजूद हजारों समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी की। उनके समर्थन में नारे लगाए गए। इससे पहले भी उनके समर्थक सिसिल होटल के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद थे। वहीं जनार्दन द्विवेदी ने वीरभद्र सिंह, विद्या स्टोक्स व कौल सिंह से भी अलग-अलग बैठकें कीं। सूत्रों के मुताबिक जनार्दन द्विवेदी ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर यह जरूरी है कि वरिष्ठ नेता की मौजूदा उपलब्धि को नजरअंदाज न किया जाए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जो फैसला पार्टी हाइकमान ने लिया है, उसमें विधायकों का भी बहुमत शामिल है और लोगों की अपेक्षाएं भी खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक यही थी। वीरभद्र सिंह को नेता चुने जाने को लेकर उनके समर्थकों में भारी खुशी देखी गई। विधायक सुधीर शर्मा, नीरज भारती, सुजान सिंह, पार्टी उपाध्यक्ष हर्ष महाजन, उपाध्यक्ष रामलाल ठाकुर समेत कई कांग्रेस नेताओं ने उन्हें बधाई दी है वीरभद्र सिंह प्रदेश के नए सीएम की शपथ २५ दिसंबर को ले सकते हैं। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। राज्यपाल उर्मिला सिंह शिमला पहुंच चुकी हैं। इस बारे औपचारिकताएं रविवार को पूरी हो सकती हैं, जिसके बाद सरकार के गठन की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।