5 Dariya News

’ßæÜæ×é¹è ×ð´ ·¤æ´»ýðâ Ùð v~ âæÜ ÕæÎ ÁèÌ ãæçâÜ ·¤è

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

ज्वालामुखी 21-Dec-2012

ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने 19 साल बाद जीत हासिल की है। इससे पूर्व केवल सिंह पठानिया जो नूरपुर से आकर ज्वालामुखी से वर्ष 1993 में चुनाव लड़े थे और उन्होंने पहली बार कांग्रेस को ज्वालामुखी से जीत दिलवाई थी, परंतु संजय रतन के नाम एक नया रिकार्ड जुड़ा है वह क्षेत्र के ऐसे पहले धरतीपुत्र हैं, जिन्होंने ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस को रिकार्ड जीत दिलवाई है और भाजपा के रमेश धवाला के 15 साल के शासन को ध्वस्त किया है। संजय रतन ने अपने पिता पं. सुशील रतन का भी सपना साकार किया है, जो दो बार ज्वालामुखी से कांग्रेस का टिकट मिलने पर जीत नहीं पाए थे। उन्होंने अपने लाड़ले बेटे का दिल खोल कर हार पहनाकर स्वागत किया है। संजय रतन की जीत में ज्वालामुखी की हर पंचायत का योगदान रहा है। भाजपा को कुछ ही पंचायतों में मामूली बढ़त मिल पाई है वरना संजय रतन को हर पंचायत में वोट मिले हैं। संजय रतन की जीत का जश्न मनाने के लिए लोग ने ढोल-नगाड़ों सहित संजय रतन का जोरदार स्वागत किया। फूल-मालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया और खुली जीप में उनको ज्वालामुखी की हर पंचायत का दौरा करवाया। संजय रतन ने देहरा से ज्वालामुखी पहुंचने तक जगह-जगह उनके स्वागत के लिए खड़े लोगों का अभिभादन स्वीकार किया है। ढोल-नगाड़ों की थाप पर पुरुषों-महिलाओं बच्चों ने पटाखे चलाकर नाच गाकर मिठाइयां बांट कर खुशी का इजहार किया है। संजय रतन ने चुनाव जीतने के बाद पत्रकारों से कहा कि वह शिमला से नहीं बल्कि ज्वालामुखी से जनता की सेवा करेंगे तथा उनका संकल्प है कि क्षेत्र की हर पंचायत के हर घर को पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा स्वच्छ शासन उपलब्ध करवाएंगे। हर क्षेत्र वर्ग का चहुंमुखी विकास होगा,   युवाओं को रोजगार के अवसर  दिए जाएंगे।