5 Dariya News

आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने पर एसपी से मिली पीडि़त महिला

5 दरिया न्यूज (अरूण मित्तल)

पानीपत 21-May-2014

जिले के गांव सिठाना वासी आंगनवाड़ी वर्कर एक महिला रीतू रानी ने आज पुलिस अधीक्षक बी सतीश बालन को शिकायत देकर गांव के ही फतेह सिंह, विक्की, पालू, राम स्वरूप व बिल्ला के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है। शिकायत में बताया गया है कि वह गांव में ही आंगनबाड़ी वर्कर के पद पर कार्यरत है और उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ अदालत में छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने का केस डाला हुआ है जिसमें इन्हें कोर्ट नोटिस भी जारी हुआ है। शिकायत में बताया गया है कि उपरोक्त सभी व्यक्तियों ने गत 18 मई को मेरे बारे में गंदे-गंदे पोस्टर बनाकर गांव में लगाकर मेरा अपमान किया था और जब उनको ऐसा करने से रोकने का प्रयास किया गया तो मेरे साथ मारपीट की गई व आगे कोई भी कार्यवाही कराने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इस बारे में उन्होंने 18 मई को एक शिकायत बोहली पुलिस चौकी में शिकातय दी थी पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। इसलिए मजबूरन अब पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत की गई है। शिकायत में आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है।