5 Dariya News

उपमंडल देहरा के देहरा, ज्वालामुखी और जसवां-परागपुर हलके की मतगणना के लिए प्रशासन ने तैयारियां मुकम्मल

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 19-Dec-2012

उपमंडल देहरा के देहरा, ज्वालामुखी और जसवां-परागपुर हलके की मतगणना के लिए प्रशासन ने तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना रावमापा देहरा के हाल में वीरवार सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी। मतगणना के दौरान चुनाव आयोग की ओर से वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। प्रशासन ने उम्मीदवारों के एजेंटों से अपील की है कि वे मतगणना हाल में अपना मोबाइल फोन लेकर न आएं। विभिन्न पार्टियों के भारी समर्थकों के आने के कारण और ट्रैफिक समस्या से बचने के लिए प्रशासन ने कई पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। मतगणना के दिन यातायात व्यवस्था के लिए कई स्थानों पर अस्थाई पार्किंग बनाई गई हैं। प्रशासन से इसके लिए लोनिवि, बिजली बोर्ड, बीडीओ कार्यालय और पुराना एसडीएम कार्यालय के परिसरों को अस्थाई पार्किंग के लिए चुना है। इसके अलावा हनुमान चौक से देहरा के लिए वन-वे ट्रैफिक रहेगी। किसी भी वाहन को आईपीएच रेस्ट हाउस की तरफ से आने वाली सड़क से प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। साथ ही मतगणना स्थल की ओर जाने वाली सड़क यातायात के लिए पूरी तरह से बंद रहेगी। सभी वाहनों को तहसील चौक से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। प्रशासन की ओर से इसके लिए तीन चेक पोस्ट बनाई गई हैं। पहली तहसील चौक, दूसरी सीसे स्कूल सड़क और तीसरी पोस्ट बस अड्डे की ओर से सीसे स्कूल को आने वाले रास्ते पर बनाई जाएगी। उपमंडलाधिकारी (नागरिक) देहरा शिव कृष्ण पराशर ने कहा कि मतगणना के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। हनुमान चौक से देहरा के लिए वन-वे ट्रैफिक रहेगी। उन्होंने बताया कि तीनों हलकों मतगणना एक साथ शुरू होगी।