5 Dariya News

×Ì»‡æÙæ ·¤æ ·¤æØü ÂýæÌ: ¥æÆ ÕÁð â𠷤活Ǹæ çÁÜæ ·Ô¤ âæÌ ·Ô¤´Îýô´ ÂÚU ·¤Ç¸è âéÚUÿææ ·Ô¤ Õè¿ ×ð´ ç·¤Øæ Áæ°»æ

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 19-Dec-2012

मतगणना का कार्य प्रात: आठ बजे से कांगड़ा जिला के सात केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच में किया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूर्ण कर लिए गए हैं। चंद घंटों की मतगणना के बाद पांच साल के लिए नए प्रतिनिधियों का पता चल जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा केआर भारती ने बताया कि मतगणना केंद्र में मोबाइल ले जाने पर पूर्ण पाबंदी लगाई गई है तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना के प्रत्येक दौर की सूचना संबंधित निर्वाचन अधिकारी द्वारा मीडिया एवं जनसाधारण के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम दी जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि मतगणना के लिए सात केंद्र धर्मशाला, कांगड़ा, देहरा, नूरपुर, जवाली, पालमपुर और बैजनाथ में स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नूरपुर व इंदौरा के मतों की गिनती का कार्य क्रमश: बचत भवन नूरपुर एवं राजकीय महाविद्यालय नूरपुर में की जाएगी। इसी प्रकार फतेहपुर व जवाली निर्वाचन क्षेत्रों के मतों की गिनती संयुक्त कार्यालय भवन जवाली में होगी, जबकि देहरा, जसवां-परागपुर व ज्वालामुखी के मतों की गिनती उपमंडल मुख्यालय देहरा के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में की जाएगी। उन्होंने बताया कि जयसिंहपुर व बैजनाथ निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना का कार्य उपमंडल मुख्यालय बैजनाथ के राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ के भवन में तथा नगरोटा व कांगड़ा की मतगणना राजकीय पोलीटेक्नीक कांगड़ा में किया जाएगा। इसके अलावा शाहपुर व धर्मशाला विस की मतगणना धर्मशाला कालेज के प्रयास भवन में की जाएगी, जबकि पालमपुर व सुलाह विधानसभा के मतगणना का कार्य रोटरी भवन पालमपुर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 1061232 मतदाताओं में से 761976 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें 610552 मतदाताओं ने फोटो-पहचान पत्र से, 137547 मतदाताओं ने फोटो वोटर स्लिप से और 13877 मतदाताओं ने वैकल्पिक दस्तावेज प्रस्तुत करके मतदान किया। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 129 प्रत्याशियों में से नुरपुर में पांच, इंदौरा में सात, फतेहपुर में आठ, जवाली में नौ, देहरा में 16, जसवां-परागपुर में आठ, ज्वालामुखी में पांच, जयसिंहपुर में नौ, सुलह में आठ, नगरोटा में आठ, कांगड़ा में आठ, शाहपुर में सात, धर्मशाला में 14, पालमपुर में नौ तथा बैजनाथ में आठ उम्मीदवारों ने अपना भाग्य अजमाया। इसमें 15  प्रत्याशी कांग्रेस, 15 भाजपा, 15 बसपा, पांच एनसीपी, दो सीपीआई, दो सीपीआई (एम), आठ हिलोपा, आठ हिस्पा, सात सपा, सात टीएमसी, सात लोजपा, एक भारतीय बहुजन पार्टी और 37 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं।