5 Dariya News

मतगणना केन्द्रों में एंट्री पास के आधार पर ही प्रवेश कर सकेंगे मतगणना एजेंट

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

ऊना 14-Dec-2012

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कदम ने आज यहां बताया कि जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की 20 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे शुरू होने वाली मतगणना के दौरान मतगणना केन्द्रों में मतगणना एजेंटों का प्रवेश केवल रिर्टनिंग आफिसर द्वारा जारी एंट्री पास के आधार पर ही होगा। उन्होंने कहा कि 41-चिन्तपुर्णी व 42-गगरेट निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय, अम्ब तथा 43-हरोली, 44-ऊना व 45-कुटलैहड निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ऊना में होगी । उन्होंने सभी प्रत्याशियों से आग्रह किया है कि वह मतगणना एजेंटों की नियुक्ति हेतु फार्म-18 सम्बन्धित रिर्टनिंग आफिसर से प्राप्त करके 17 दिसम्बर तक उनके एंट्री पास बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 41-चिन्तपुर्णी के एंट्री पास उपमंडलाधिकारी (ना0), अम्ब में, 42-गगरेट के लिए एंट्री पास उपमंडलाधिकारी (ना0) कार्यालय अम्ब में उपायुक्त ऊना के सहायक आयुक्त के पास सांय तीन बजे से पांच बजे तक, 43-हरोली के एंट्री पास क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, ऊना के कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक, 44-ऊना के एंट्री पास उपमंडलाधिकारी (ना0), ऊना और 45-कुटलैहड के एंट्री पास उपमंडलाधिकारी (ना0), बंगाणा में बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों अनुसार 17 दिसम्बर के बाद एंट्री पास जारी नहीं होंगे।