5 Dariya News

चिन्तपूर्णी में नव वर्ष मेला 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक: डीसी

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

ऊना 14-Dec-2012

छिन्नमस्तिका शक्ति पीठ चिन्तपूर्णी में 30 दिसम्बर, 2012 से 2 जनवरी, 2013 तक आयोजित होने वाले नव वर्ष मेला के दौरान सभी प्रकार के पॉलीथीन एवं थर्माेकोल से बने हुए सभी उत्पादों के प्रयोग पर सख्ती से प्रतिबन्ध रहेगा । इसके अलावा इस अवधि के दौरान चिन्तपूर्णी मन्दिर परिसर तथा अन्य धार्मिक स्थलों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबन्द रहेगी और कड़ी निगरानी बरती जाएगी। एसडीएम अंब अश्विनी रमेश मेला अधिकारी व डीएसपी अम्ब विजय सकलानी मेला पुलिस अधिकारी होंगे। यह जानकारी उपायुक्त एवं मन्दिर आयुक्त संदीप कदम ने चिन्तपूर्णी में आयोजित किए जाने वाले नव वर्ष मेले के दौरान सुरक्षा प्रबन्धों तथा अन्य इंतजामों के लिए आज यहां बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि मेले क्षेत्र को चार सेक्टरों में बांटा जायेगा और प्रत्येक सेक्टर में एक कार्यकारी दंडाधिकारी की नियुक्ति की जायेगी। मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर मंदिर में नारियल चढ़ाने पर पाबंदी रहेगी। मंदिर में चोर दरवाजें से एंट्री पर भी सख्ती से रोक लगाई जायेगी। उपायुक्त ने बताया कि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुलभ शौचालय भी स्थापित किए जाएंगे । मेले के दौरान क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और इसके लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की तैनाती भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 100 पुलिस के जवानों के अतिरिक्त 150 होम गार्डस के जवान भी डियूटी पर तैनात रहेंगे। उपायुक्त ने  इस दौरान मन्दिर परिसर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से सुरक्षा इंतजामों में अपेक्षित सहयोग का आग्रह करते हुए कहा कि यहां आने वाले तमाम श्रद्धालुओं को अपनी यात्रा के दौरान सभी प्रकार के ऐसे खाद्य पदार्थो को लाने से गुरेज़ करना चाहिए जो पॉलीथीन में पैक किए गए हों। उन्होंने श्रद्धालुओं से मेले में आयोजित किए जाने वाले लंगर के दौरान प्लास्टिक एवं थर्माेकोल से बने सभी प्रकार की प्लेटों तथा गिलासों के प्रयोग से बचने की सलाह दी।  उन्होंने कहा कि उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और उन्हें जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। उपायुक्त ने मेला अवधि के दौरान चिकित्सा सुविधाओं एवं दवाईयों, विद्युत तथा जलापूर्ति, यातायात व्यवस्था बारे सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।डीसी ने चिंतपूर्णी के सभी होटल मालिकों से भी अपील की है कि वे अपने होटलों में क्लोज सर्किट कैमरे लगाएं ताकि समाज विरोधी तत्वों व अवांछित गतिविधियों पर कड़ाई से रोक लगाई जा सके।  बैठक में एडीएम राकेश शर्मा, एसडीएम अम्ब अश्वनी रमेश, एसडीएम देहरा एस.के.पराशर , मंदिर अधिकारी अवनीश शर्मा, डीएसपी अम्ब विजय सकलानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व मन्दिर न्यासी उपस्थित थे ।