5 Dariya News

चुनाव नतीजों की तारीख नजदीक आते ही प्रत्याशियों की धड़कनें तेज

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 15-Dec-2012

चुनाव नतीजों की तारीख नजदीक आते ही प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई हैं। कांगड़ा जिला के 15 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में हुए आम चुनाव में 71प¸्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। इसमें कुल 129 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया है। सर्वाधिक 16 प्रत्याशियों ने देहरा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव लड़ा। जानकारी के मुताबिक जिले में कुल 129 प्रत्याशियों में से नूरपुर में 5, इंदौरा में 7, फतेहपुर में 8, जवाली में 9, देहरा में 16, जसवां-परागपुर में 8, ज्वालामुखी में 5, जयसिंहपुर में 9, सुलह में 8, नगरोटा में 8, कांगड़ा में 8, शाहपुर में 7, धर्मशाला में 14, पालमपुर में 9 तथा बैजनाथ में 8 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया है। इसमें 15 प्रत्याशी कांग्रेस, 15 भाजपा, 15 बसपा, 5 एनसीपी, 2 सीपीआई, 2 सीपीआई (एम), 8 हिलोपा, 8 हिस्पा, 7 सपा, 7 टीएमसी, 7 लोजपा, 1 बसपा और 37 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। नूरपुर विस में कुल 72585 मतदाताओं से 56801 ने मतदान किया। इसी प्रकार इंदौरा में कुल 72538 मतदाताओं में से 53129 ने, फतेहपुर में 70825 में से 50618 ने, जवाली में 79174 में से 56807 ने, देहरा में कुल 68335 मतों के मुकाबले 46557 मत डाले गए हैं। इसके अतिरिक्त जसवां परागपुर में कुल 66632 में से 46544, ज्वालामुखी में 63778 में से 46428, जयसिंहपुर में 71678 में से 45003, सुलह में 86387 में से 61949, नगरोटा में 72837 में से 55003, कांगड़ा में 67233 में से 50138, शाहपुर में 70376 में से 52331, धर्मशाला में 62989 में से 47370, पालमपुर में 62466 में से 46148 तथा बैजनाथ में 73403 में से 47150 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला निर्वाचन अधिकारी केआर भारती ने बताया कि मतगणना का कार्य 20 दिसंबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले में सात मतगणना केंद्रों पर प्रात: 8 बजे आरंभ किया जाएगा। इसके लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।