5 Dariya News

दलाईलामा की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत कर दिया

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 06-Dec-2012

पुलिस अधीक्षक कार्यालय धर्मशाला में दोरजे शुगदेन का पार्सल खुल गया है। सिंगापुर से दोरजे शुगदेन ग्रुप के पार्सल से पुलिस विभाग, सुरक्षा एजेंसियों समेत खुफिया तंत्र अलर्ट हो गए हैं। पार्सल के बाद पुलिस विभाग ने तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत कर दिया है। शुगदेन ग्रुप के नाम से धर्मशाला एसएचओ के नाम पर आए इस पार्सल में फ्रांस के एक न्यूज चैनल की सीडी और दो पृष्ठों का एक नोट है। सीडी में मई 2009 में फ्रांस के एक न्यूज चैनल में धर्मगुरु दलाईलामा और हिंदू धर्म को मानने वाली एक बाल साध्वी के वीडियो को यह दावा करते हुए दिखा गया है कि वर्ष 2012 में तिब्बत आजाद हो जाएगा तथा धर्मगुरु दलाईलामा समेत भारत समेत विदेशों में रह रहे तिब्बती शांतिपूर्वक अपने मुल्क लौटेंगे। जबकि दो पन्नों के नोट में तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा और केंद्रीय तिब्बतियन प्रशासन (सीटीए) के तिब्बत की आजादी के संदर्भ में किए गए प्रयासों पर सवाल उठाए गए हैं। पत्र में लिखा गया है कि दलाईलामा और केंद्रीय तिब्बतियन प्रशासन की ओर से तिब्बत की आजादी के लिए कई दावे किए गए, लेकिन धरातल पर आजादी के सभी प्रयास नाकामयाब साबित हुए हैं। इसके अलावा दोरजे शुगदेन की पूजा करने पर दलाईलामा और केंद्रीय तिब्बतियन प्रशासन के एतराज का भी खुलकर विरोध किया गया है। पत्र के हवाले से विरोध की बात को गलत करार दिया गया है। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा दिलजीत ठाकुर ने कहा कि सिंगापुर से एसएचओ के नाम पर आए पार्सल में फ्रांस के एक न्यूज चैनल की सीडी और दो पन्नों का एक नोट है। उन्होंने कहा कि सीडी में वर्ष 2009 में चैनल के माध्यम से हिंदू धर्म को मानने वाली एक साध्वी श्यामभवी और दलाईलामा के उस बयान को दर्शाया गया है, जिसमें वर्ष 2012 तक तिब्बत की आजादी के दावे किए गए हैं। जबकि पत्र में दलाईलामा और सीटीए की ओर से तिब्बत की आजादी के संदर्भ में प्रश्न पूछे गए हैं। एसपी कांगड़ा ने बताया कि तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। वहीं इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि सिंगापुर से दोरजे शुगदेन ग्रुप के नाम से यह पार्सल किसने भेजा है।