5 Dariya News

प्रेम आश्रम में मनाया गया जिला स्तरीय विश्व विकलांग दिवस

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

ऊना 03-Dec-2012

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वाधान में आज विश्व विकलांग दिवस पर प्रेम आश्रम, ऊना में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता उपायुक्त ऊना संदीप कदम ने की। इस अवसर पर अपने संबोधन में उपायुक्त ऊना संदीप कदम ने कहा कि विकलांगता शारीरिक रूप से नहीं बल्कि हमारी सोच से होती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अक्षम बच्चे को सभी स्तरों पर नि:शुल्क शिक्षा सुविधा, जिसमें व्यवसायिक कोर्स भी शामिल हैं, प्राप्त करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि 40 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांगता से ग्रसित व्यक्तियों को उनकी वार्षिक आय के अनुसार ऋण कम ब्याज दरों पर उपलब्ध करवाया जाता है, जिससे ये व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार अपना रोजगार स्थापित कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकें।डीसी ने बताया कि प्रदेश में वर्ष 1997 से विश्व विकलांग दिवस मनाया जा रहा है ताकि समाज का ध्यान शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों की समस्याओं के प्रति आकर्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि समय परिवर्तन के साथ इस क्षेत्र में अब बहुत से संगठन तथा स्वयंसेवी एवं गैर-सरकारी संगठन स्वेच्छा से आगे आकर अक्षम लोगों के उत्थान के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं। हिमोत्कर्ष अध्यक्ष कंवर हरि सिंह ने कहा कि समाज में अक्षम तथा उपेक्षित लोगों के प्रति अक्षमता पर सहानुभूति व्यक्त करने के बजाए उन्हें प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को इस कार्य में आगे आकर स्वेच्छा से सहायता करनी चाहिए ताकि वे समाज में सम्मानजनक जीवनयापन कर सकें। इस अवसर पर हिमोत्कर्ष संस्था की ओर से कैंसर रोग से पीड़ित सुखदेव को 15 हजार रूपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की। 

इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी ओंकार चन्द्र, जीएम डीआईसी जय गोपाल शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी आर.सी. कटोच, प्रेम आश्रम प्रभारी सिस्टर वाल्सा, विकलांग पुनर्वास केन्द्र के उपनिदेशक दत्ता त्रेहन, राष्ट्रीय बेसहारा विकलांग वैल्फेयर फैडरेशन ऊना के प्रधान वेद प्रकाश कालिया तथा सुनीता ठाकु र ने भी अपने विचार रखे।इस अवसर पर शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा विकलांगजनों की विभिन्न खेल गतिविधियों में अव्वल आने वाले अक्षम बच्चों व युवाओं को उपायुक्त ऊना संदीप कदम द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित चिकित्सकों की टीम द्वारा अक्षम व्यक्तियों की प्रमाण पत्र बनाने हेतु जांच की गई। इस अवसर पर हिमोत्कर्ष संस्था द्वारा तीन अक्षम व्यक्तियों को स्वाबलंबन सम्मान पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। इनमें मंजू, हरविन्द्र तथा बलराम सिंह के नाम शामिल हैं।रोजगार कार्यालय द्वारा इस मौके  पर रोजगार मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें 12 औद्योगिक ईकाईयों द्वारा 15 पात्र अक्षम व्यक्तियों का रोजगार हेतु चयन भी किया जाएगा।

प्रतियोगिताओं के परिणाम

इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी करवाई गईं। प्रेम आश्रम की पेन्टिंग प्रतियोगिता में  सुमित प्रथम, आंचल द्वितीय व ज्योति तृतीय स्थान पर रही। आश्रय स्पेशल स्कूल की पेन्टिंग प्रतियोगिता में नीतू प्रथम, भावत द्वितीय तथा प्रिया तृतीय स्थान पर रही और वहीं वीआरसी की पेन्टिंग प्रतियोगिता में ललित राणा प्रथम, राजकुमारी द्वितीय व शिव कुमार तृतीय स्थान पर रहे। असिस्ट वॉक में इंदू बाला प्रथम, प्रेम आश्रम के पार्शल द्वितीय तथा महक तृतीय स्थान पर रही। पचास मीटर वॉक में साहिल प्रथम, राजन द्वितीय तथा आकंक्षा तृतीय रही। पचास मीटर रेस के ग्रुप ए में आश्रय स्कूल देहलां के आकाश प्रथम, आंचल द्वितीय व प्रिया तृतीय और गुप बी में शुक्र अलि प्रथम, भावना द्वितीय व संदीप तृतीय रहे। ग्रुप सी में जसविन्द्र प्रथम, अनुराधा द्वितीय व सरिता तृतीय रही। शॉट पुट में सतवंत प्रथम, हरविन्द्र द्वितीय व ललित तृतीय रहे। लोंग जंप में जसविन्द्र प्रथम, नीतू द्वितीय व अनुराधा तृतीय रही। वन स्टैप जंप में सपना प्रथम, जसवंत द्वितीय व नेहा तृतीय रही। भाषण प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम में सीनियर सकैन्डरी स्कूल नंगलखुर्द की पूनम प्रथम, अलसान स्कूल की इंदू बाला द्वितीय व रक्कड़ कॉलोनी की मंजू कुमारी तृतीय रही।