5 Dariya News

पंजाब के डेयरी सैक्टर के लिए नाबार्ड चार सौ करोड़ रूपये खर्चेगी- फिल्लौर

5 दरिया न्यूज

चण्डीगढ़ 03-Dec-2012

कृषि और ग्रामीण विकास के लिए राष्ट्रीय बैंक (नाबार्ड) राज्य में डेयरी विकास को बढ़ावा देने और दूध के उत्पादन को बढ़ाने के लिए आगामी तीन वर्षों के दौरान पंजाब डेयरी सैक्टर को चार सौ करोड़ रूपये मुहैया करवाएगी। इसकी जानकारी देते हुए आज यहां पंजाब के पशु पालन मंत्री स. सरवण सिंह फिल्लौर ने बताया कि नाबार्ड ने डेयरी सैक्टर के  आधुनिकीकरण और सक्षम निर्माण के लिए राज्य में लुधियाना, जालन्धर और रोपड़ तीन जिलों की पहचान की है। उन्होंने कहा कि नाबार्ड डेयरी सैक्टर को कृषि के सहायक व्यवसाय की जगह इसको व्यापारिक सरगर्मियों के तौर पर पुन: परिभाषित कर नया रूप देने क ी प्रक्रिया में है। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रोजैक्ट अधीन किसानों को दूध निकालने वाली मशीनें मुहैया करवाई जायंगी और किसानों एवं सोसायटियों को दूध कूलर उपलब्ध करवाए जाएंगें। उन्होंने बताया कि देश के कुल दूध उत्पादन में से पंजाब का हिस्सा नौ प्रतिशत है जबकि यहां दो प्रतिशत से कम दूध देने वाले पशु हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता 931 ग्राम है जोकि देश में सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि राज्य में सस्ते और कम लागत से दूध उत्पादन करने के लिए हरे चारे को पैदा करने के लिए नए रूप इस्तेमाल किये जायेंगें। सरकार चारे के लिए लगभग 30,000 क्विंटल बीज प्रत्येक वर्ष किसानों को उपलब्ध करवाएगी ताकि हरे चारे के उत्पादन में बढ़ौतरी हो सकें।