5 Dariya News

विधानसभा चुनाव नतीजों के लिए काउंटडाउन शुरू

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 02-Dec-2012

प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजों के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इसी के साथ राजनेताओं के सब्र का बांध भी अब टूटने लगा है। पहले जहां चुनाव के बाद नतीजों के बीच के अंतर को कांग्रेस के सांसद व प्रदेशाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने काफी बड़ा बताया था, वहीं अब मुख्यमंत्री धूमल ने भी इस समयावधि को काफी बताया है। बहरहाल, चुनाव के बाद से जो दावेदारियां दोनों ही बड़े दल करते आ रहे हैं, उसमें अब भी कोई अंतर नहीं आया है। भाजपा 42 सीटों की दावेदारी ठोंक रही है, तो कांग्रेस 37 से 38 सीटों पर अपनी जीत सुनिश्चित बता रही है। हालांकि चुनाव विश्लेषकों ने जो राय दी है, उसके मुताबिक विधानसभा चुनाव नतीजों की दिशा इस बार बागी व निर्दलीय प्रत्याशी भी तय कर सकते हैं। कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और कुल्लू में सबसे ज्यादा बागी व निर्दलीय उम्मीदवार कतार बांधे खड़े हैं। इनकी दावेदारी भी मजबूत रही है। भाजपा ही नहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मानते हैं कि बागी इस बार अच्छी खासी ताल ठोक सकते हैं। दिलचस्प बात है कि दोनों ही बड़े दलों की दावेदारी के बीच ऐसे बागियों से भी संपर्क लगातार बढ़ रहे हैं। इस बार के चुनावों में भाजपा से छिटक कर नेताओं ने पहले हिलोपा फिर हिलोमो का गठन किया है। पूरे प्रदेश के लोगों की नजर हिलोमो की परफार्मेंस पर भी लगी है। हालांकि चुनावी परिदृश्य में बसपा व एनसीपी भी थी, मगर तीन से चार सीटों पर हिलोमो जोरदार दावेदारी ठोंकता आया है। सूत्रों के मुताबिक दोनों ही दलों ने चुनावों के ही बाद अपने-अपने स्तर पर जिलावार सर्वेक्षण भी करवाए हैं। इस बार के विधानसभा चुनावों में महंगाई व भ्रष्टाचार के साथ-साथ बेरोजगारी के मुद्दे भी नतीजों को प्रभावित कर सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो किसी एक दल के पक्ष में भी क्लीन स्वीप हो सकता है। यही वजह है कि भाजपा जहां अभी भी अति विश्वास में दिख रही है, वहीं कांग्रेस की दावेदारी भी कुछ ऐसी ही है।