5 Dariya News

सरकारी स्कूलों के बच्चों को शीघ्र ओर बेहतर ईलाज उपलब्ध करवाने के लिए कई प्रसिद्ध प्राइवेट अस्पताल भी में स्वास्थ्य स्कूल कार्यक्रम में शामिल

विभिंन गंभीर रोगों से पीडित 5हजार स्कूली बच्चों में से 3200 बच्चों का ईलाज

5 दरिया न्यूज

चण्डीगढ़ 30-Nov-2012

स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम अधीन सरकारी स्कूलों मे पढ रहे बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र औरबेहतर स्वास्थ्य सुविधाएउपलब्ध करवाने के लिएपंजाब सरकार द्वारा प्रसिद्ध प्राइवेट अस्पतालों जिनमें लुधियाना के सी एम सी,डीएम सी और मोहन दाई चेरीटेबल ओसवाल अस्पताल और मोहाली में स्थित फोर्टिज,सिल्वर ओक और ईवी अस्पताल शामिल है के साथ तालमेल किया गया है इस कार्यक्रम तहत इन अस्पतालों में गंभीर रोगों जैसे की गठिया, दिल की पैदाइशी बीमारी (दिल में सुराख),कंसर और थ्लीसिमिया से पीडित सरकारी स्कूलों के बच्चों को शीघ्र और समय पर ईलाज उपलब्ध करवाया जा रहा है।यह जानकारी देते हुये आज यहांडायरेक्टर जनरल स्कूल शिक्षा श्री काहन सिंह पन्नू ने बताया कि इससे पहले पी जी आई में राज्य के स्कूली बच्चों द्वारा विभिंन बीमारियों का ईलाज करवाए जाने के कारण इस संस्था में पीडित बच्चों कीसूची लम्बी हो गई थी इस समस्या से निजात पाने के लिए प्रसिद्ध प्राइवेटअस्पतालों को कार्यक्रम में शामिल किया गया है राज्य सरकारद्वारा पटियाला,अमृतसर और फरीदकोट के तीन मेडीकल कालेजों क ो भी निर्देश दिये गये है कि पहचान किये गये स्कूली बच्चों का पहले चैकअप किया जाए और उनको अगलेईलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग के डायरैक्टर द्वारा प्राइवेट अस्पतालों को रैफर किया जाए इससे पहले जांच की प्रक्रिया पी जी आई में होती थी जो बहुत लम्बी और थका देनी वाली थी और बहुत से केसों का ईलाज पी जीआई मेंही होता थाजिससे अमुख इंतजार और बडा बेकलाक होता था। डायरैक्टर जनरल अनुसार दिल मे सुराख से पीडित 1493बच्चों में से 1021 बच्चों का ईलाज किया जा चुका है इसी प्रकार कैंसर के 131 केसों में से 87 ,थैलीसिमिया के 84 केसों में से 68,पोलियो,नसों की कमजोरी से ग्रस्त पैदाईशी बीमारियों से पीडित 2840 बच्चों में से 1771 बच्चों का और कटे हुय होंठ और तालु से पीडित 244 बच्चों में से 216 बच्चों का ईलाज कियाजा चुका है इसी प्रकार कम नजर वाले 587 बच्चे और कानों से कम सुनते 2224 बच्चों काईलाज क्रमश 5 दिंसबर और 11 दिंसबर को लगने वाले मेडीकल कैँपों मे किया जाएगा।इस प्रक्रिया को तेज करने के लिए डायरैक्टर जनरल स्कूल शिक्षा श्री काहन सिंह पन्नू ने जिला शिक्षा निर्देश है कि जिन बच्चों को स्वास्थ्य संबधी समस्या है उनको शीघ्र जांचके लिए मेडीकल कालेजों में भेजा जाए ताकि उसके बाद उनको ईलाज के लिएप्राइवेट अस्पतालेंा के लिए रैफर किया जासके। प्राइवेट अस्पतालों में आपरेशन करने के प्रयत्नों से भी बहुतउत्साहजनक परिणाम सामने आए है। विभाग द्वारा ऐसे अन्य अस्पतालों को शामिल करने पर भी विचार किया जा रहा है ताकि स्कूली बच्चों को उनके घरों के नजदीक ही समय पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके । वर्णननीय है कि इससे पहले बच्चों के ईलाज के लिए माता पिता को बार बार लम्बा सफर तय करके पी जी आई जाना पडता था जिससे उनका समय और पैसा खर्च होता था अन्य अभियान तहत इस प्रक्रिया को बदल दिया गया है।पोलियो और नसों की कमजोरी से ग्रस्त बच्चों के पुर्नावास के लिए विभाग द्वारा सर्जीकल कुरैक्षन प्रोजैकट शुरू किया गया हेै और इसके लिए लुधियाना में स्थित सी एम सी और गुरू तेग बहाुदर साहिब चेरीटेबल अस्पताल, अमृतसर के अमनदीप अस्पताल और जांलधर के ओबराय अस्पताल से संपर्क बनाया गया है इन अस्पतालों में पैदाईशी रोग,कैंसर और पोलियों से पीडित बच्चों के आपरेशन किये गये है बच्चो को लम्बे समय तक फीजियोथैरपी द्वारा ईलाज उपलब्ध करवाया गया है इसअभियान को बडी सफलता मिली है क्योकि 1771 बच्चे स्वंय अपने पैरों पर चलने के समर्थ बन गये है बहुत से बच्चे जो इससे पहले बिस्तर पर पडे थ् अब स्वयं चल कर स्कूल जाने लगे है।

बच्चों की कमजोर नजर की जांच के लिए श्री पन्नू ने सारे स्कूल मुखियों को निर्देश किये है कि कम नजर वाले समूह बच्चों को नजदीकी प्राइमरी स्वास्थ्य केन्द्र और कम्यूनिटी स्वास्थ्य केन्द्र में जांच के लिए भेजा जाए और हर वीरवार के दिन जो स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य जांच के लिए समर्पित है, को चश्में उपलब्ध करवाए जाए विभाग द्वारा बहुत कम नजर जो चश्मे से भी नही पढ सकते कि सही जांच के लिए गैर सरकारी संस्था साईटसेवरज के साथ समझौता किया गया हेेै इन बच्चों के जांच के बाद आवश्यक सहायक उपकरणो के अतिरिक्त आवश्यकता अनुसार बडे अक्षरों वाली पुस्तके उपलब्ध करवाई जाएगी विभाग द्वारा कानों से कम सुनने वाले बच्चों के लिए आडियोमीटरी टेस्टिंग की योजना भी बनाई गई है जिसके तहत बच्चों को सहायक उपरकरण उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि उनको आम जिंदगी में सुनने में कोई परेशानी न हो।श्री पन्नू ने बताया कि कटे हुये होंठ और तालू की बीमारी के खात्मे के लिए भी अभियान शुरू किया गया है जिस तहत विभाग द्वारा गैर सरकारी संस्था स्माईल टे्रन  के साथ संपर्क  बनाया गया है। 6 सप्ताह की मुहिम दैारान कटे होँठों वाले 244 बच्चों की पहचान की गई है जिनमें स 216 बच्चों को सफलता पूर्वक ओपरेशन किये गये है शेष बच्चों के आपरेशन भी किये जा रहे है जिससे शिक्षा विभाग और सर्व शिक्षा अभियान की मुहिम तहत पंजाब स्कूली बच्चों में कटे होंठ ओर तालू वाले रोगों से मुक्त किया गया है बच्चों के आपरेशन के बाद स्वस्थ होने पर उनको आवश्यक स्पीच थैरपी और फिजियोथरैपी करवाने के साथ साथ नजदीक से नजदीक स्कूल में जहां वह पहले दाखिल नही थे में दाखिला दिलाने के यत्न किये जा रहे है इस हेल्थ और सर्जीकल करैक्षन कार्यक्रम को शिक्षाविभाग द्वारा  राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के सहयोग द्वारा विभिंन प्राइवेट अस्पतालों और गैर सरकारी संस्थाओं के साथ शुरू किया गया जिससे पीडित स्कूली बच्चों को नई जिंदगी मिली।