5 Dariya News

बागवानी मंत्री ने विश्व बैंक के साथ बैठक आयोजित की

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

शिमला 26-Nov-2012

बागवानी मंत्री श्री नरेन्द्र बरागटा ने परियोजना निदेशक श्री नरेश शर्मा के साथ आज यहां विश्व बैंक के वरिष्ठ अधिकारी एवं दक्षिण एशिया क्षेत्र के प्रभारी श्री मैसफिन डब्ल्यू. जीजो से भेंट की। उन्होंने श्री जीजो से आग्रह किया कि ठियोग-हाटकोटी सडक़ के निर्माण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर उठाया जाए। उन्होंने आग्रह किया कि इस परियोजना की निविदाएं पुन: आमंत्रित करने की स्वीकृति प्रदान की जाए और इस सडक़ के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को सडक़ की खस्ता हालत के कारण परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि निविदाएं जारी कर दो कम्पनियों को कार्य आवंटित करने की स्वीकृति दी जाए।विश्व बैंक ने उनके आग्रह पर चीन की कम्पनी के साथ पूर्व में किए गए समझौते को निरस्त करने को हामी भरी है। बागवानी मंत्री एवं विश्व बैंक के अधिकारियों के मध्य गत दस दिनों में यह दूसरी बैठक थी। ठियोग-हाटकोटी सडक़ मार्ग परियोजना का कार्य पिछली सरकार ने हाथ में लिया था और उनकी लापरवाही के कारण यह सडक़ निर्धारित समय में निर्मित नहीं हो पाई।