5 Dariya News

प्रदेश विधानसभा चुनावों में पांच हजार अधिकारी व कर्मचारी मतों की गिनती करेंगे

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 24-Nov-2012

प्रदेश विधानसभा चुनावों में पांच हजार अधिकारी व कर्मचारी मतों की गिनती करेंगे। हफ्ते भर में इन सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के ड्यूटी आर्डर जारी करने की तैयारी कर ली गई है। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की तादाद के हिसाब से इन अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। प्रदेश में चार नवंबर को हुए मतदान में 7231 ईवीएम का इस्तेमाल किया गया था। मतदान प्रक्रिया निपटाने में ही 40 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की सेवाएं ली गई थीं, मगर काउंटिंग के लिए महज पांच-सात हजार अधिकारियों व कर्मचारियों की ही आवश्यकता पड़ेगी। ईवीएम के मतों की गिनती के लिए टेबल (मेज) लगाएं जाएंगे और तीन प्रमुख अफसरों की मदद से गिनती का काम निपटाया जाएगा। एक टेबल पर सात से नौ ईवीएम खोली जाएंगी और उनके मतों की गणना कर कुल आंकड़ा तैयार किया जाएगा। हर टेबल पर माइक्रो आब्जर्वर, काउंटिंग सुपरवाइजर व काउंटिंग असिस्टेंट तैनात होगा, जिनकी निगरानी में वोटों की काउंटिंग होगी। हर विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम का आंकड़ा अलग-अलग है और उसी हिसाब से अफसरों की टुकडिय़ां तैनात होंगी। काउंटिंग के दौरान सीलिंग स्टाफ और बाकी कर्मी भी तैनात रहेंगे। निर्वाचन अधिकारी भूपेंद्र अत्री ने बताया कि जल्द ही काउंटिंग में तैनाती के आर्डर जारी किए जा रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम की संख्या के आधार पर टेबल व कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। तीन अफसरों के हवाले महज सात से दस ईवीएम होने से गिनती भी तेजी से हो सकेगी और चुनावी नतीजे भी 20 दिसंबर को 12 बजे तक बाहर आ जाएंगे।