5 Dariya News

कांडा ने किया सदस्यता अभियान का आगाज,बरवाला में शुरू हुआ हलोपा का सदस्यता अभियान

झूठी वाहवाही लूटने वालों को जनता ने दिखाया आईना : कांडा

5 दरिया न्यूज

हिसार 18-May-2014

हरियाणा लोकहित पार्टी के नेता गोबिंद कांडा ने बरवाला में पार्टी की सदस्यता अभियान का शुभारंभ कर हिसार जिले में कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी करने का आगाज किया। गोबिंद कांडा ने हांसी-जींद रोड कैंचियां पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सैंकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि  विधायक गोपाल कांडा ने लोकहित के मध्यनजर नई पार्टी का गठन किया है, जिसका एकमात्र उद्देश्य जातिवाद, क्षेत्रवाद, परिवारवाद से ऊपर उठकर भय आतंक व गुंडागर्दी से मुक्त एक नया हरियाणा बनाना है, जिसमें कोई युवा बेरोजगार न रहे। जिसमें पुलिस सहित अन्य सभी कर्मचारियों को अन्य प्रांतों से अधिक वेतनमान और सुविधाएं प्राप्त हों। किसान आत्महत्याएं करने को मजबूर न हो। बुजुर्गों को सम्मान-भत्ता सम्मान के साथ सर्वाधिक 2500 रुपये दिया जाए। इस अवसर पर गोबिंद कांडा ने कहा कि देश में परिवर्तन की लहर चली। 16 मई के चुनाव परिणामों ने दिखला दिया कि जो लोग काम की बजाए नाम की राजनीति करते हैं। केवल मात्र पत्थरों पर नाम लिखवाकर और घोषणाएं करके जनता को बरगलाने का प्रयास करते हैं उनको समय आने पर जनता सबक सिखा देती है। भले ही वे अब अपनी हार के लिए किसी को भी जिम्मेवार ठहराते हों।

कांडा ने कहा कि चंद माह बाद  प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ेगी। लोगों की पीड़ा न समझने वालों को जनता बाहर का रास्ता दिखा देगी। कांडा ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पूर्व हलोपा अध्यक्ष भाई गोपाल कांडा ने 1500 करोड़ की लागत से हिसार से डबवाली तक के नेशनल हाई-वे दस के 160 किलोमीटर मार्ग को फोर-लेन के कार्य को शीघ्र आरंभ करने की मांग रखी थी ताकि क्षेत्र का समुचित विकास हो सके। लेकिन अपनी हार के लिए भाई गोपाल को जिम्मेवार ठहराने वाले ने मांग का समर्थन नहीं किया। इसी तरह हिमाचल के बद्दी की तर्ज पर विशेष औद्योगिक जोन बनाने की कई बार बात भाई गोपाल ने की, ताकि सिरसा, फतेहाबाद व हिसार के युवाओं को रोजगार मिल सके। परन्तु सदैव झूठा श्रेय लेने व पत्थरों पर नाम अंकित करवाकर वाहवाही लूटने वालों ने धरातल पर कोई काम नहीं किया। राजनीतिक द्वेष के कारण सभी योजनाएं केवल मात्र फाइलों तक सिमट कर रह गईं। जिसका परिणाम लोकसभा चुनाव में सामने आया। गोबिंद कांडा ने कहा कि हम बदले की नहीं सकारात्मक बदलाव की राजनीति करने के उद्देश्य से आए हैं। लोकहित व वंचित वर्ग को सत्ता मे बराबर की भागीदारी व सम्मान दिलवाना ही हलोपा का प्रमुख ध्येय है। इस अवसर पर कांडा की उपस्थिति में सैंकड़ों लोगों ने हरियाणा लोकहित पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसके पश्चात गोबिंद कांडा ने बरवाला मेंं स्थापित सत्य साईं सेवा ट्रस्ट अस्पताल का अवलोकन किया तथा यहां लोगों का कुशलक्षेम जाना। इस मौके पर संतोष भारती, सतबीर सैनी, राजेश बुरा, सुनील पेंटर, डा. मुकेश कुमार, प्यारे लाल चौहान, रमेश, संदीप सिवाच, डा. वेदप्रकाश, सत्य नारायण, संदीप, दिनेश आर्य, रामफल फौजी, प्रभुराम, राकेश सैनी, शिव कुमार गोयल, एसके वर्मा, पवन सैनी सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।