5 Dariya News

डेंगू पडि़तों को प्लेट लैटस अब पानीपत में ही मिलेंगे

5 दरिया न्यूज (अरूण मित्तल)

पानीपत 13-May-2014

डेंगू से पीडित रोगी के प्लेट लैटस खत्म होने पर अब जिला के ऐसे रोगियों को  यहां से बाहर प्लेट लैटस लेने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए उपायुक्त अजीत बाला जी जोशी ने पहल करते हुए प्लेट लैटस की कम्पोनैंट सैपरेटर मशीन को खरीदने की स्वीकृति प्रदान करते हुए इसके लिए बकायदा स्वास्थ्य विभाग के पास लाईसैंस स्वीकृति की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दे दिए हैं। उपायुक्त अजीत बालाजी जोशी ने बताया कि यह कम्पोनैंट मशीन रैड क्रास के माध्यम से जिला में लाई जा रही है। इसकी कीमत करीब 50 लाख रूपये होगी। रोगियों को प्लेट लैटस लेने के लिए पहले दिल्ली की तरफ जाना पड़ता था और इसके लिए रोगियों को 8 से 13 हजार रूपये की कीमत अदा करनी पड़ती थी। अब ये ही प्लेट लैटस रैड क्रास के ब्लड बैंक में मात्र 300 से 350 रूपये में उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि इस मशीन के आने से जिला ही नहीं अपितु राष्ट्रीय राज मार्ग और अन्य जगहों पर नजदीक पडऩे वाले जिले के लोगों को भी इसका पूरा फायदा होगा। श्री जोशी ने बताया कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के पास मंजूरी लेने की प्रक्रिया बाबत पत्र भेजा गया है। इसकी मंजूरी आते ही मशीन को स्थानीय रैड क्रास ब्लड बैंक में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग को डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए विशेष हिदायतें भी दी गई हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के प्रति जिला प्रशासन बेहद गंभीर है। इसके लिए कारगर उपाय किए जा रहे हैं।