5 Dariya News

खेल कूद प्रतियोगिता के समापन पर बैस्ट एथेलिट रीना व जितेन्द्र कुमार

z ¼çÚÄææ ‹ØêÁ (¿‹Îðàæ)

नारायणगढ़ 17-Nov-2012

हरियाणा सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य, इलैक्ट्रोनिक्स व सूचना प्रौद्योगिक विभाग के मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन गुज्जर ने कहा कि खेलों से आपसी सदभावना, प्यार, अनुशासन तथा नेतृत्व की क्षमता पैदा होती हैं। खिलाड़ी अपने बढिया खेल के प्रदर्शन से अपने गांव, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकता हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने खेलों को बढावा देने व खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए नई खेल नीति बनाई हैं। मुख्य संसदीय सचिव आज राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ में 28 वीं वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता खिलाडियों को पुरस्कार वितरण के दौरान उन्हें सम्बोंधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय से उनका पारिवारिक लगाव हैं। गौरतलब हैं कि 1981 में इस महाविद्यालय की शुरूआत भूतपूर्व मंत्री एवं मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन के पिता स्व. लाल सिंह के प्रयासों से हुई थी। सीपीएस ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा का नारायणगढ़ हल्के के साथ विशेष लगाव है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाडिय़ों ने खेलों में अपने बढिया खेल के द्वारा प्रदेश व देश का नाम अन्तराष्ट्रीय स्तर पर चमकाया हैं। उन्होंने कहा कि अन्य योजनाओं के अलावा हरियाणा की खेल नीति का भी दूसरे प्रदेश अनुसरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए ब्लाक और जिला स्तर पर खेल स्टेडियम बनाने की योजना लागू की गई हैं। इसके अलावा पदक लाओ पद पाओ की नीति भी लागू की गई हैं। प्रतियोगिता में बैस्ट एथेलिट लडकियों में बीए प्रथम वर्ष की रीना तथा लड़को में बीए द्वितय वर्ष के जितेन्द्र कुमार रहे। प्रतियोगिता में 200 मीटर लड़को की दौड में जितेन्द्र कुमार प्रथम व विनोद कुमार द्वितीय तथा कमल जीत सिंह तीसरे स्थान पर रहा वहीं लड़कियों में रीना, भागेद कौर तथा अनु ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। जहां लड़कियो की डिस्कस थ्रो में सपना पहला, रीना दूसरा व सुनैना तीसरा स्थान प्राप्त किया वहंीं लड़को में जसप्रीत, राहुल, नुपेर ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। लड़को की पांच हजार मीटर दौड में पवन कुमार, अंकित कुमार, रणदीप सिंह तथा विजय ने क्रमश: पहला,दूसरा, तीसरा तथा चौथा स्थान प्राप्त किया। लडको की पन्द्रह सौ मीटर दौड में जितेन्द्र कुमार ने पहला, पवन कुमार ने दुसरा तथा लखविन्द्र सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लडको की सौ मीटर दौड में राहुल बंसल, जितेन्द्र कुमार, कमलजीत सिंह सिंह ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया तथा लडकियों में रीना,मिनाक्षी तथा सुखविन्द्र ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। फैंसी ड्रैस में मोहित सैनी ने प्रथम तथा अरविन्द्र कौर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। टीचिंग स्टाफ पुरूष वर्ग की सौ मीटर दौड में डा० सम्राट ने प्रथम, प्रताप सिंह ने दूसरा व सज्जन सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं महिला वर्ग में कविता, सपना,वनीता शर्मा तथा रेणू गुप्ता ने क्रमश: पहला, दूसरा, तीसरा तथा चौथा स्थान हासिल किया। इस मौके पर सीपीएस ने कालेज में दस लाख रूपये से लगे पेयजल आपूर्ति के टयूबवैल का उदघाटन भी किया। सीपीएस ने प्रतियोगिता भाग लेने वाले सभी खिलाडियों के लिए 31 हजार रूपये तथा महाविद्यालय की पासआउट छात्रा सोनिया की आगे की शिक्षा के लिए 51 हजार रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की।इस अवसर पर  कार्यकारी चैयरमैन नगरपालिका जितेन्द्र सिंह अब्दुल्ला, ठाठ सिंह कुराली सहित काफी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।