5 Dariya News

शिविर में 372 नेत्र रोगियों की जांच

z ¼çÚÄææ ‹ØêÁ (¿‹Îðàæ)

नारायणगढ 17-Nov-2012

श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति द्वारा शनिवार को सामान्य अस्पताल नारायणगढ़ में नि:शुल्क नेत्र एवं लैंस आप्रेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन कर दीप प्रजालित करते  समिति के प्रधान अशोक मेहता द्वारा किया गया। समिति के प्रधान अशोक मेहता ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें आप मौका दे रहे है सेवा करनी की । आप्रेशन के जरिये आप को किसी के सहारे की जरू रत न रहै। समिति द्वारा हर महिने 15 तारिख को एक महिने का मुफत राशन वितरित करती है वह गरीब लोगो को जो किसी न किसी तरह उनके पास कमाने का साधन नही है जो असमर्थ है । महासचिव महेश गर्ग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में आस-पास क्षेत्र के गांवों से आए लगभग 372 नेत्र रोगियों की आंखों की जांच प्रमुख नेत्र चिक्तिस डा० सीएस चौहान व उनके साथ आई टीम ने की तथा लैंस आप्रेशन योगय पाए गए 80 लोगों की आंखों में लैंस भी डाले। जिन लोगों की आंखों में लैंस डाले गए है उन्हें समिति की ओर से दवाईयां, चश्में आदि नि:शुल्क दिए गए। इस अवसर पर एसएमऔ राम प्रकाश,संरक्षक गरीबदास गोयल, रामपाल, श्यामलाल अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल सहित समिति के अनेकों पदाधिकारी उपस्थित थे।