5 Dariya News

बैंक में फर्जी पेपर देकर 1.20 करोड़ का लोन हड़पा

5 दरिया न्यूज (अरूण मित्तल)

पानीपत 11-May-2014

पानीपत पंजाब नेशनल बैंक की जीटी स्थित ब्रांच से फर्जी कागजात पर 1.20 करोड़ रूपये लोन लेने का मामला सामने आया है। इस बाबत बैंक प्रबंधन ने दो महिलाओं समेत 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। इनमें 5 आरोपी एक ही परिवार के सदस्य हैं। शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक की जीटी रोड शाखा के प्रबंधक की शिकायत पर थाना शहर पुलिस ने रामनिवास मित्तल, उनकी पत्नी पुष्पा रानी, पुत्र साहिल, संदीप मित्तल, पुत्रवधु सिमरन मित्तल निवासी सेक्टर-11 व राजेंद्र प्रसाद निवासी गांव मतलौडा, संजय गोयल निवासी वजीरदाबाद, दिल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि इन्होंने 16 जनवरी 2004 को मैसर्स सुखसागर स्पीनिंग मिल के फर्जी कागजात बैंक से करीब एक करोड़ 20 लाख तथा 84867 रूपये लोन लिया था। पीएनबी प्रबंधक ने बताया कि लोन की रिकवरी नहीं होने पर उन्होंने 5 आरोपियों द्वारा लोन की एवज में बैंक को दिए गए दस्तावेजों की जांच करवाई, तो वे फर्जी मिले। बैंक प्रबंधक ने इस घटना की लिखित जानकारी पीएनबी के मुख्यालय को दी। जांच अधिकारी सूरत सिहं ने बताया कि पीएनबी बैंक के प्रबंधक की शिकायत पर दो महिलाओं समेत 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने फर्जी कागजात देकर पहले लोन लिया और बाद में किस्त जमा नहीं कराई। बैंक ने जांच की तो इनके कागज फर्जी मिले हैं। इस मामले में जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को काबू कर पूछताछ की जाएगी।