5 Dariya News

जानलेवा हमला करने के आरोपी घूम रहे सरेआम, शिकायत मानवाधिकार आयोग को

5 दरिया न्यूज (अरूण मित्तल)

पानीपत 09-May-2014

दीनानाथ कालोनी वासी नीलम देवी पत्नी बदन सिंह ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में एक लिखित शिकायत भेजी है। शिकातय में कहा गया है कि उसका पति भावना चौक पर डी.एस.मैडिकोज की दुकान खोल रखी है। उनके पति का भावना चौक वासी संजय के साथ पैसो के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया था। जिसका कुछ लोगों द्वारा समझौता करवा दिया गया था। जबकि संजय फिर भी रंजिस पाले हुए था और 25 मार्च को रात्रि समय अपने साथियों के साथ दुकान पर बैठे उनके पति बदन सिंह, देवर प्रदीप व भतीजा भारत भूषण पर जानलेवा हमला कर दिया और उनके पति को अपने साथ कार में ले गए। जब उनका देवर व भतीजा संजय के कार्यालय पहुंचे तो वहां पर विक्रम, विकास व गौरव के हाथों में लोहे के सरिये थे और बीरजू उर्फ ब्रजपाल के हाथ में पिस्तौल थी और हमारे वहां पहुंचते ही हमे उन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुए गोली भी चलाई। वहां पर मेरे पति को बूरी तरह से पीटा और गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था में उसे नीजि अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे सरकारी अस्पताल में रैफर कर दिया गया और वहां से भी उसकी गंभीर हालात को देखते हुए डाक्टरों ने उसे रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया गया था जहां उसका अभी तक ईलाज चल रहा है। नीलम देवी ने बताया कि मामले की शिकायत थाना शहर पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था पर आज 37 दिन बाद भी संजय, बीरजू, जितेन्द्र, देवेन्द्र व जोगेन्द्र खुले आम घूम रहे हैं और समझौत का दबाव बना रहे हैं समझौता नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। नीलम ने मानवाधिकार आयोग से मांग की है कि उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई जायेगी व आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।