5 Dariya News

असंध रोड पर भारी वाहनों के आवागमन पर लगी रोक

5 दरिया न्यूज (अरूण मित्तल)

पानीपत 07-May-2014

वाहन व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए अब असंध रोड से भारी वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा। यह कार्यवाही शुक्रवार 9 मई से शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए अच्छी गुणवत्ता के अवरोधक लगाकर इस क्षेत्र को भारी वाहनों के लिए वर्जित घोषित किया जाएगा। उपायुक्त अजीत बालाजी जोशी ने यह दिशा निर्देश आज हुई बैठक में देते हुए कहा कि असंध रोड पर भारी वाहनों के आवागमन से यह क्षेत्र बहुत भीड़-भाड़ भरा हो गया है। उन्होंने बैठक में उपस्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि यह कार्य वीरवार से ही शुरू कर दिया जाए। उपायुक्त ने परिवहन प्राधिकरण के सचिव बीर सिंह कालीरमन को कहा कि यहां से गुजरने वाले सभी भारी वाहनों के साथ-साथ स्कूली बसों को भी वाया गोहाना रोड निकाला जाए। इसके लिए उन्होंने वीरवार को सभी स्कूल संचालकों की बैठक बुलाकर ये दिशा निर्देश उन्हें बताने के लिए भी कहा। 

उपायुक्त ने बताया कि गोहाना रोड का सारा पैच-वर्क करवाकर उसे अच्छा बनवा दिया गया है। इसलिए सारे भारी वाहनों का रास्ता बदलकर उन्हें वहां से गुजारा जाएगा। इसके साथ-साथ उन्होंने जीएम रोड़वेज को जींद की तरफ जाने वाली बसों को भी गोहाना रोड की तरफ से भेजने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बस अड्डे के अन्दर लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करने के साथ-साथ रंग-रोगन करवाने के भी निर्देश दिए। अजीत जोशी ने बताया कि ये अवरोधक लालबत्ती चौक  से अन्दर मुड़कर और पुल से उतरकर लगाए जाएंगे। डीसी जोशी ने कहा कि शहर में जहां-जहां भी धारा 144 लगाकर प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है, वहां से सबसे पहले अवैध कब्जे हटाए जाएंगे। इसके साथ-साथ नहर के दूसरी ओर भी सड़क बनाने का प्रस्ताव  आते ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। जीटी रोड को चौड़ा करने के भी निर्देश दिए गए हैं। बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक सतीश बालन ने कहा कि जहां-जहां भी दुर्घटना संभावित क्षेत्र हैं, वहां विशेष नाके लगाकर चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ उन्होंने टोल नाका से पहले बने कट में से अवैध रूप से गुजरने वाले वाहनों की भी धरपकड़ के लिए यातायात निरीक्षक को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।