5 Dariya News

सडक पर तालाब या तालाब मे सडक

दुकानदार व राहगीर सडक नीची होने से परेशान

5 दरिया न्यूज ( प्रशांत प्रवीण कौशिक )

घरौण्डा 07-May-2014

शहर को जीटी रोड से जोडने वाली सडक,जिस पर अरोडा मार्किट बनी है, के लगभग दो दर्जन दूकानदारो के साथ साथ बस अड्डे की ओर जाने वाले लोग इस सडक से कई वर्षों से परेशान है। यहां साथ मे बह रहा नाला भरने से गंदा पानी सडक पर फैल कर तालाब का रूप ले लेता है। यही नही पता चलता की तालाब मे सडक है या सडक मे तालाब।  जो घण्टो खडा रहकर बदबु फैलाता है। सडक नीची होने के कारण थोडी सी बरसात मे पानी भर जाने से पानी दुकानो मे घुस कर दुकानदारों को प्रति वर्ष लाखों का नुकसान पहुंचाता है। दुकानदार मोहन सैन,आन्नद सैन अन्नु, विशाल भटनागर, राहगीर रतन,रमेश,प्रवेश,राम कुमार,काका,हरीश,सुदेश आदी ने बताया कि दुकानदारों ने कई बार प्रशासन को इस सडक को उंचा करने के बारे मे सचेत किया।  मगर प्रशासन की आज तक नींद नही खुली। न ही किसी कार्यवाही को अंजाम दिया। जबकी दुकानदार सडक नीची होने से काफी परेशान है। लोगों की मांग है कि इस सडक को उंची किया जाए या पानी निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए।