5 Dariya News

बंजार में दस जमा दो स्कूल की छात्रा अंकिता रायल ने हिमाचल में रहीं दुसरे स्थान पर

5 दरिया न्यूज

बंजार 06-May-2014

हिमाचल प्रदेश शिक्षा र्बोड में हिमाचल प्रदेश में टाप 10 की लिस्ट में जिला कुल्लू के राजकीय वरिष्ट माध्यिमिक पाठशाला बंजार से 4 छात्र छात्राओं ने प्रदेश में बंजार घाटी का नाम रोशन किया। इन में से प्रदेश में दुसरे न पर रहने वाली अंकिता रायल पुत्री र्स्व जीवानंद रायल ने 676 अंक प्राप्त किए ने वताया की वे भविष्य में सौफटवियर इंजिनियर वनना चाहती है। अंकिता रायल ने वताया कि इस उपलब्धी का श्रेय उन की माता लीला रायल गृहणी है व उन के मामू घन्यश्याम ,व प्ररेणा के स्त्रोत अंकिता रायल के र्स्वग पिता जीवानंनद रायल जो कि अंग्रेजी के प्रध्यापक थे वह रोज 18 घंटे पढाई करती है । वहीं प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त करने वाले भुपेंन्द्र कुमार सपुत्र बालक राम जिन्होनें वोकेशनल ईलैक्टीकल में कक्षा 12 वीं में 800 में से  639 अंक प्राप्त किए । वह वे भविष्य में ईलैक्टीकल ईंजनियर वनना चाहते है व अध्यापक प्रेरणा के स्त्रोत वने । वह रोज 17 घंटे पढाई करते है वहीं वोकेशनल ईलैक्टीकल में 637 अंक प्राप्त करने वाले चरन सिह पुत्र बुद्वि सिह माता कोयला देवी जो कि पेशे से दुकानदार है ।वह भविष्य में ईलैक्टीकल ईंजनियर वनना चाहते है वह बंजार स्कूल के अध्यापक डा पंचम ,योगेश गुप्ता प्रेरणा के स्त्रोंत रहे । वह रोज 14 घंटे पढाई करते है। वहीं सपना ठाकुर सपुत्री भूपेंन्द्र राणा 12 वी कक्षा में प्रदेश में 10 वां स्थान प्राप्त किया व 636 अंक प्राप्त किए का कहना है कि  सपना ठाकुर के पिता भूपेन्द्र राणा आर्मी में है व देश सेवा कर रहे है तथा माता किरना देवी गृहणी है  । सपना ठाकुर का कहना है कि आईपीएस अधिकारी वनना चाहती है व देश सेवा करना चाहती है । उन के प्रेरणा के स्त्रोत अध्यापक डा पंचम ,योगेश गुप्ता है । वह रोज 16 घंटे पढाई करती है । वहीं बंजार स्कूल में तेंजेंन्दर राणा सपुत्र कुंज लाल राणा जिन्होने 500 में से 419 अंक नान मेडिकल 12 वी कक्षा में प्राप्त किए तथा अध्यापक देशराज व माता पिता को प्रेरणा का स्त्रोत मानते है पिता व माता पेशे से दुकानदार है ।